Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इस देश में तो गजब हो गया! उपराष्ट्रपति ने दे दी राष्ट्रपति की हत्या की 'सुपारी'

इस देश में तो गजब हो गया! उपराष्ट्रपति ने दे दी राष्ट्रपति की हत्या की 'सुपारी'

फिलीपींस से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। उपराष्ट्रपति सारा दुतेर्ते ने राष्ट्रपति फर्डिनांड मार्कोस जूनियर पर अक्षम राष्ट्रपति होने और झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Updated on: November 23, 2024 21:09 IST
Philippines Vice President Sara Duterte- India TV Hindi
Image Source : AP Philippines Vice President Sara Duterte

मनीला: फिलीपींस की उपराष्ट्रपति सारा दुतेर्ते ने शनिवार को कहा कि उन्होंने एक हत्यारे को राष्ट्रपति फर्डिनांड मार्कोस जूनियर, उनकी पत्नी लीजा अरनेटा-मार्कोस और प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष मार्टिन रोमुअलडेज को मारने की सुपारी दी है। दुतेर्ते के मुताबिक, उन्होंने हत्यारे से कहा है कि अगर उनकी (दुतेर्ते की) हत्या हो जाती है, तो वह तब तक ना रुके, जब तक इन तीनों को जान से ना मार दे। दुतेर्ते ने धमकी को हल्के में ना लेने की चेतावनी देते हुए कहा कि वह कोई मजाक नहीं कर रही हैं। 

उपराष्ट्रपति के खिलाफ होगी कार्रवाई?

कार्यकारी सचिव लुकास बर्सामिन ने मार्कोस को दी गई धमकी के खिलाफ “तत्काल उचित कार्रवाई’ के लिए मामला राष्ट्रपति गार्ड बल के पास भेजा है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उपराष्ट्रपति के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रपति सुरक्षा कमान ने धमकी के मद्देनजर मार्कोस की सुरक्षा बढ़ा दी है। उसने कहा कि वह उपराष्ट्रपति की ओर से “खुलेआम इतनी बेशर्मी से दी गई” धमकी को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे के तौर पर देखती है। राष्ट्रपति सुरक्षा कमान ने कहा कि वह “राष्ट्रपति और उनके परिवार के समक्ष मौजूद किसी भी खतरे का पता लगाने, उसे रोकने और उससे बचाव करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहा है।” 

राजनीतिक रूप से प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

मार्कोस और दुतेर्ते ने मई 2022 में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद का चुनाव साथ लड़ा था। दोनों नेताओं का प्रचार अभियान राष्ट्रीय एकता के आह्वान पर केंद्रित था, जिसकी बदौलत उन्होंने प्रचंड जीत दर्ज की थी। हालांकि, बाद में विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन की आक्रामक गतिविधियों सहित कई अन्य मुद्दों पर रुख को लेकर मार्कोस और दुतेर्ते में मतभेद उभरने लगे। जून में दुतेर्तो ने मार्कोस मंत्रिमंडल में शिक्षा मंत्री और उग्रवाद-विरोधी निकाय की प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था। अपने पिता और पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते की तरह ही मुखर सारा दुतेर्ते ने मार्कोस की खुलेआम आलोचना की है। उन्होंने राष्ट्रपति, उनकी पत्नी सारा और रिश्ते के भाई एवं प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष रोमुअलडेज पर भ्रष्टाचार, अक्षमता और दुतेर्ते परिवार व समर्थकों को राजनीतिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

दुतेर्ते ने यह भी कहा

शनिवार तड़के एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में दुतेर्ते ने मार्कोस पर एक अक्षम राष्ट्रपति होने और झूठ बोलने का आरोप लगाया। अपनी सुरक्षा चिंताओं के बारे में पूछे जाने पर दुतेर्ते ने कहा, “मेरी सुरक्षा के बारे में चिंता मत कीजिए, क्योंकि मैंने किसी से बात की है। मैंने कहा है, “अगर मैं मारी गई, तो तुम बीबीएम, लीजा और रोमुअलडेज को मत बख्शना। इसे हल्के में मत लीजिए, यह कोई मजाक नहीं है।” फिलीपीन में राष्ट्रपति मार्कोस का संदर्भ देने के लिए कई लोग ‘बीबीएम’ का इस्तेमाल करते हैं। 

यह भी जानें

दुतेर्ते ने कहा, “मैंने अपना फरमान दे दिया है कि अगर मैं मारी जाती हूं, तो तब तक मत रुकना, जब तक उन्हें जान से ना मार डालो। और उसने ‘हां’ कहा है।” फिलीपींस दंड संहिता के तहत सार्वजनिक तौर पर ऐसी टिप्पणी करने वाले शख्स को किसी व्यक्ति या उसके परिवार के खिलाफ कुछ गलत करने के लिए उकसाने के अपराध में जेल और जुर्माने की सजा सुनाई जा सकती है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: इस्लामाबाद में बढ़ाई गई सुरक्षा, शहर के अंदर आने वाले रास्तों को किया गया बंद; जानें वजह

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बिगड़े हालात, 24 घंटे में 37 की मौत; कई लोग हुए घायल

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement