Wednesday, October 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भारत से सिंगापुर जा रहे एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी से हड़कंप, जांच रिपोर्ट ने चौंकाया

भारत से सिंगापुर जा रहे एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी से हड़कंप, जांच रिपोर्ट ने चौंकाया

सिंगापुर के रक्षामंत्री ने कहा कि विमान में बम की धमकी के बाद पूरी सतर्कता के साथ उसे चांगी हवाई अड्डे पर उतारा गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने जांच की, लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं पाई गई।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: October 16, 2024 18:15 IST
एयर इंडिया की फ्लाइट (प्रतीकात्मक फोटो)- India TV Hindi
Image Source : AP एयर इंडिया की फ्लाइट (प्रतीकात्मक फोटो)

सिंगापुर: भारत से सिंगापुर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की धमकी से यात्रियों में हड़कंप मच गया। इमरजेंसी लैंडिंग होने तक सभी लोगों के बीच अफरातफरी मची रही। मगर जब विमान की सिंगापुर में इमरजेंसी लैंडिंग हुई तो बम बम होने की धमकी अफवाह निकली। सिंगापुर पुलिस के अनुसार एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में जांच में कोई बम नहीं मिला। यह विमान अपने निर्धारित आगमन समय से एक घंटे से अधिक समय बाद सिंगापुर में उतरा। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि भारतीय शहर मदुरै से आए किफायती एयरलाइन्स के विमान की चांगी हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच पूरी करने के बाद उसे कोई बम नहीं मिला। इसके बाद यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। बता दें कि एयरलाइन को ई-मेल के माध्यम से मंगलवार रात आठ बजकर 50 मिनट पर सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर उतरने वाली उड़ान संख्या एएक्सबी684 में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद विमानन अधिकारी हरकत में आ गए थे। वहीं यात्रियों में दहशत फैल गई थी। रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर एयर फोर्स (आरएसएएफ) के दो एफ-15 लड़ाकू विमानों की सुरक्षा में यह विमान रात 10.04 बजे उतरा।

एफ-15 लड़ाकू विमानों ने किया एस्कॉर्ट

 इस विमान को बम की धमकी के बाद सिंगापुर के 2 एफ-15 विमानों ने एस्कॉर्ट किया। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि उन्हें रात 8.25 बजे बम की धमकी के बारे में सूचना मिली और विमान के उतरने के बाद उन्होंने जांच पूरी कर ली। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और जानबूझकर सार्वजनिक भय पैदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उड़ानों पर नजर रखने वाले ‘फ्लाइटरडार24’ ने दिखाया कि विमान उतरने से पहले सिंगापुर के पूर्वी क्षेत्र में लगभग एक घंटे तक चक्कर लगाता रहा।

रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “हमारे आरएसएएफ के दो एफ-15एसजी विमानों ने विमान को आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले जाकर सुरक्षित रूप से सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर आज रात लगभग 10.04 बजे उतारा। हमारी जमीन स्थित आधारित वायु रक्षा प्रणालियां और विस्फोटक आयुध निस्तारण दल को भी सक्रिय किया गया था।” उन्होंने बताया कि विमान के उतरते ही उसकी जांच का जिम्मा हवाई अड्डा पुलिस को सौंप दिया गया।  (भाषा) 

यह भी पढ़ें

इस्लामाबाद के SCO शिखर सम्मेलन में भारत ने इन 8 बिंदुओं पर खींचा ध्यान, जानें मुख्य बातें

 

SCO शिखर वार्ता में भारत की दहाड़, पाकिस्तान को उसकी ही सरजमीं पर जयशंकर ने रगड़ा; चीन भी हो गया चित्त

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement