Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का टूटा पैर, दुबई की यात्रा के दौरान हुआ हादसा

पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का टूटा पैर, दुबई की यात्रा के दौरान हुआ हादसा

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का दुबई एयरपोर्ट पर पैर फ्रैक्चर हो गया। दरअसल जब वह विमान से उतर रहे थे, इस दौरान ये हादसा देखने को मिला। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Nov 01, 2024 9:05 IST, Updated : Nov 01, 2024 9:05 IST
Pakistani President Asif Ali Zardari leg broken accident happened during his visit to Dubai
Image Source : ANI पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का टूटा पैर

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का दुबई एयरपोर्ट पर पांव फ्रैक्चर हो गया है। डॉन न्यूज के मुताबिक जब अली जरदारी एयरपोर्ट पर विमान से उतर रहे थे, उस वक्त ये हादसा हुआ। इसके बाद प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उनके पैर में प्लास्टर लगा दिया। बता दें कि जरदारी के पैरों पर 4 महीने के लिए प्लास्टर लगा दिया गया है।। प्लास्टर चढ़ाने के बाद आसिफ अली जरदारी को घर भेज दिया गया है। वहीं डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। दरअशल यह घटना तब हुई जब आसिफ अली जरादीर गुरुवार की रात दुबई की दोवसीय यात्रा के लिए इस्लामाबाद पहुंचे थे।

आसिफ अली जरदारी का टूटा पैर

उनकी उपस्थिति में सीनेट के अध्यक्ष यूसुफ रजा गिलानी ने कार्यवाहक राष्ट्रपति का पदभार संभाला था। जानकारी के मुताबिक, आसिफ अली जरदारी 4-7 नवंबर तक चीन की यात्रा पर जाने वाले हैं। यात्रा के दौरान वे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। इस दौरान 5 नवंबर को शंघाई में आयोजित विश्व प्रदर्शनी में भाग लेंगे। हालांकि इन अहम दौरों से पूर्व जरदारी के पैर में फ्रैक्चर होने की वजह से यात्रा में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। बता दें कि 69 वर्षीय जरदारी को काफी समय से स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

काफी वक्त से चल रहे बीमार

इससे पहले मार्च 2023 में जरदारी की आंख का ऑपरेशन हुआ था। वहीं साल 2022 में सीनें में संक्रमण के इलाज के लिए उन्हें कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं इससे एक साल पहले उन्हें लगातार यात्रा के कारण हुई थकावट और स्वास्थय लाभ के कारण कराची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि आसिफ अली जरदारी की सबसे बड़ी बेटी ने दुबई में तीसरे बेटे को जन्म दिया है। ऐसे में लोगों का कहना है कि जरदारी ने इस खुशी में दुबई का दौरा किया था। हालांकि दुर्घटना होने के बाद आगामी यात्राओं में भी अड़चने देखने को मिल सकती है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement