Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान: 190 हिंदुओं को पाक अधिकारियों ने भारत जाने से रोका, जानें क्या है पूरा मामला

पाकिस्तान: 190 हिंदुओं को पाक अधिकारियों ने भारत जाने से रोका, जानें क्या है पूरा मामला

190 हिंदुओं को पाकिस्तान से भारत जाने पर रोक लगा दी गई है। पाकिस्तान के आव्रजन अधिकारियों का कहना है कि ये लोग भारत जाने की सही वजह नहीं बता सके, इसलिए उन पर रोक लगाई गई है।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: February 08, 2023 15:04 IST
Pakistan- India TV Hindi
Image Source : FILE पाक पीएम शहबाज शरीफ

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी अधिकारियों ने सिंध प्रांत में रह रहे 190 हिंदुओं को भारत जाने से रोक दिया है। इसके पीछे की वजह ये है कि ये लोग पड़ोसी देश की अपनी यात्रा के मकसद को लेकर कथित तौर पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, सिंध के कई हिस्सों से बच्चों और महिलाओं सहित विभिन्न हिंदू परिवार मंगलवार को वाघा बॉर्डर पहुंचे थे। उनके पास वीजा था और वे तीर्थयात्रा के लिए भारत जाना चाहते थे। 

भारत जाने की वजह नहीं बता पाए हिंदू 

पाकिस्तान के आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें मंजूरी नहीं दी क्योंकि वे उचित कारण नहीं बता सके कि वे भारत क्यों जाना चाहते हैं। खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि हिंदू परिवार अक्सर धार्मिक तीर्थयात्रा के नाम पर वीजा लेते हैं और फिर लंबे समय तक भारत में रुक जाते हैं। अभी राजस्थान और दिल्ली में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी हिंदू खानाबदोश की तरह रह रहे हैं। 

‘सेंटर फॉर पीस एंड जस्टिस पाकिस्तान’ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की आबादी 22,10,566 है, जो देश की कुल रजिस्टर्ड आबादी का 1.18 प्रतिशत है। पाकिस्तान की रजिस्टर्ड आबादी 18,68,90,601 है। पाकिस्तान में अधिकतर हिंदू आबादी गरीब है और देश की विधायी व्यवस्था में उनका प्रतिनिधित्व जीरो है। अधिकतर हिंदू आबादी सिंध प्रांत में बसती है, जहां मुस्लिम निवासियों के साथ उनकी संस्कृति, परंपराएं और भाषा मेल खाती हैं। वे अकसर चरमपंथियों द्वारा उत्पीड़न की शिकायत भी करते हैं।

ये भी पढ़ें- 

सीरिया में भूकंप से मची तबाही देखी तो पिघल गया उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग का दिल, शोक संदेश में कही ये बात

तुर्की और सीरिया में भूकंप से भीषण तबाही, करीब 8 हजार लोगों की मौत, तेजी से बढ़ रही मरने वालों की संख्या

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement