Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 'चोरनी-चोरनी, सिर पर दुपट्टा नहीं है, ऐश कर रही है...' लंदन में लोगों के निशाने पर आईं पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरयम औरंगजेब, VIDEO वायरल

'चोरनी-चोरनी, सिर पर दुपट्टा नहीं है, ऐश कर रही है...' लंदन में लोगों के निशाने पर आईं पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरयम औरंगजेब, VIDEO वायरल

Marriyum Aurangzeb: विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी मरयम का पीछा करते हुए उन्हें 'चोरनी, चोरनी' कहते हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें मरयम लोगों की बातों को तवज्जो नहीं देने के लिए अपने फोन में व्यस्त हो जाती हैं।

Written By: Shilpa
Published : Sep 26, 2022 11:36 IST, Updated : Sep 26, 2022 13:25 IST
pakistani minister maryam aurangzeb
Image Source : TWITTER pakistani minister maryam aurangzeb

Highlights

  • पाकिस्तानियों ने अपनी ही मंत्री को बेइज्जत किया
  • लंदन की कॉफी शॉप में लोगों ने मरयम को कहे अपशब्द
  • शहबाज शरीफ सरकार में सूचना मंत्री हैं मरयम

Marriyum Aurangzeb: पाकिस्तान की सूचना और प्रसारण मंत्री मरयम औरंगजेब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग उन्हें अपशब्द कह रहे हैं। मरयम लंदन की एक कॉफी शॉप में गई थीं, तभी वहां रहने वाले पाकिस्तानियों ने उन्हें भला बुरा कहना शुरू कर दिया। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पाकिस्तानियों ने मरयम को इसलिए बेइज्जत किया क्योंकि उनका मानना है कि वह विदेशी दौरे कर पैसा बर्बाद कर रही हैं, जबकि उनका देश बाढ़ के कारण अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। जब मरयम कॉफी शॉप से बाहर आती हैं, तो ये लोग उनका पीछा भी करते हैं।  

रिपोर्ट और वायरल वीडियो के अनुसार, विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी मरयम का पीछा करते हुए उन्हें 'चोरनी, चोरनी' कहते हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें मरयम लोगों की बातों को तवज्जो नहीं देने के लिए अपने फोन में व्यस्त हो जाती हैं। पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार के मंत्री मरयम का बचाव कर रहे हैं। उनका कहना है कि मरयम ने स्थिति को शांति से संभाला है।  

सिर पर दुपट्टा नहीं लेने पर बेइज्जत किया 

पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि मरयम औरंगजेब को जिन लोगों ने घेरा वह पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक हैं। मंत्री के कॉफी शॉप से बाहर निकलने के बाद भी लोगों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। वीडियो में एक औरत को ये कहते सुना जा सकता है, 'इमरान खान साहब ये देखें, ये वहां पर बड़ी-बड़ी तकरीरें सिर पर दुपट्टे रखती है, यहां देखें इसको लंदन में, गुची का बैग इसने पकड़ा हुआ है, कुछ भी नहीं ये क्या बोलेगी। पाकिस्तान नहीं है तो सिर पे दुपट्टा नहीं है। शरम आती है। शरम आती है। चोर है, चोर है, चोर की सेक्रेटरी जा रही है।' 

पाकिस्तानियों ने मरयम को लेकर कहा कि देश में लोग बाढ़ से मर रहे हैं और वह लंदन में जनता के पैसे से ऐश कर रही हैं। इस वीडियो को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार मरयम ने लिखा है, 'इमरान खान की नफरत भरी राजनीति का हमारे भाईयों और बहनों पर पड़ने वाले असर को देखकर दुख होता है।'

सऊदी अरब में शहबाज के खिलाफ लगे थे नारे

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी मंत्री का दावा है कि वह रुकी थीं और उन्होंने भीड़ में शामिल सभी लोगों के सवालों का जवाब दिया था। मरयम के समर्थन में बोलते हुए शहबाज सरकार का कहना है कि ये प्रदर्शनकारी इमरान खान के समर्थक हैं। शहबाज शरीफ जब अप्रैल में पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के बाद विदेश दौरे पर गए थे, तब उन्हें भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था। जब शहबाज सऊदी अरब में मदीना की मस्जिद-ए-नवाबी पहुंचे थे, तब भी लोगों ने 'चोर-चोर' के नारे लगाए थे। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement