Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Pakistan: 'शाहरुख और सलमान से भी बड़े एक्टर हैं इमरान खान', पाकिस्तान के मौलाना ने पूर्व पीएम पर हमले को बताया ड्रामा, उठाये ये सवाल

Pakistan: 'शाहरुख और सलमान से भी बड़े एक्टर हैं इमरान खान', पाकिस्तान के मौलाना ने पूर्व पीएम पर हमले को बताया ड्रामा, उठाये ये सवाल

Maulana Fazlur Rehman-Imran Khan: पाकिस्तानी डेमोक्रेटिक मूवमेंट के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने इमरान खान पर हुए हमले को लेकर उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि यह एक ड्रामा है।

Written By: Shilpa @Shilpaa30thakur
Published : Nov 07, 2022 20:36 IST, Updated : Nov 07, 2022 22:45 IST
मौलाना फजलुर रहमान ने इमरान खान पर हुए हमले को फर्जी बताया
Image Source : PTI/TWITTER मौलाना फजलुर रहमान ने इमरान खान पर हुए हमले को फर्जी बताया

पाकिस्तान की राजनीति में इस समय भूचाल आया हुआ है। यहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला होने के बाद से सत्ताधारी सरकार से लेकर पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई तक सभी सवालों के घेरे में हैं। खान को लोगों का अच्छा खासा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने खुद पर हमले के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और आईएसआई के वरिष्ठ अधिकारी फैसल नसीर को जिम्मेदार ठहराया है। इस बीच अब पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने उल्टा इमरान खान को ही निशाने पर ले लिया है। उन्होंने खान पर हुए हमले को ड्रामा बताया है। फजलुर रहमान का तो यहां तक कहना है कि इमरान ने एक्टिंग के मामले में शाहरुख खान और सलमान खान तक को पीछे छोड़ दिया है। रहमान ने अपने बयान में इमरान पर हुए हमले को फर्जी बताया है। 

इमरान खान पर गुरुवार को उनके हकीकी आजादी मार्च के दौरान हमला हो गया था। उन्हें दाएं पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गए। हालांकि उन्हें रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। खान अब लाहौर में अपने निजी आवास में हैं। वहीं दूसरी तरफ मौलाना फजलुर रहमान ने खान पर हुए हमले पर संदेह जताया है और कहा है कि उन्होंने एक्टिंग के मामले में बॉलीवुड स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा, 'शुरुआत में जब मैंने हमले के बारे में सुना, तो मेरी इमरान खान के लिए सहानुभूति थी, लेकिन अब ऐसा लगता है कि ये कोई ड्रामा है।'  

मौलवी ने पूछा- गोली कैसे टूटी?

हमले पर संदेह जताते हुए उन्होंने कहा, 'अभी तक इसका फैसला नहीं हुआ है कि हमरान को एक गोली मारी गई या कई गोली उनको लगी हैं। इस हमले में उनके एक पैर पर गोली लगी है या फिर दोनों पर। गोली लगी थी या नहीं? कुछ लोग कह रहे हैं कि गोली के टुकड़े उनके पैर में हैं। मैंने बम के टुकड़ों के बारे में सुना है, लेकिन मैंने पहली बार बुलेट के टुकड़ों के बारे में सुना है।' मौलाना फैजलुर रहमान ने कहा कि यह दिलचस्प है कि खान को गोली लगने के बाद वजीराबाद में पास के अस्पताल में ले जाने के बजाय लाहौर लाया गया।

इमरान खान ने खुद को चोर साबित किया

गोली लगने के बाद इमरान खान को शौकत खानुम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फजलुर रहमान ने कहा कि इमरान खान पूरी दुनिया को चोर बता रहे हैं और उन्होंने खुद को ही एक चोर साबित कर दिया है। उन्होंने इमरान खान के झूठ का पता लगाने के लिए एक संयुक्त जांच दल को गठित करने की मांग की है। इसके अलावा इमरान खान ने कहा कि उनका हकीकी आजादी मार्च मंगलवार को वजीराबाद के उसी स्थान से दोबारा शुरू होगा, जहां उन पर हमला हुआ था। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement