Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तानी पत्रकार का दावा- ''2021 में सुलझ जाता कश्मीर का मसला, बातचीत को तैयार थे पीएम मोदी, पर पीछे हट गए थे इमरान खान''

पाकिस्तानी पत्रकार का दावा- ''2021 में सुलझ जाता कश्मीर का मसला, बातचीत को तैयार थे पीएम मोदी, पर पीछे हट गए थे इमरान खान''

चौधरी ने कहा, ''आखिरी वक्त में शाह महमूद कुरैशी ने इमरान खान को डरा दिया। उन्होंने इमरान से कहा- 'आप पर ठप्पा लग जाएगा कि आपने कश्मीर का सौदा किया है।' तब इमरान खान पीछे हट गए और इस तरह दौरा रद्द हो गया।''

Written By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Jan 08, 2023 16:21 IST, Updated : Jan 08, 2023 16:26 IST
पीएम मोदी और इमरान खान
Image Source : फाइल फोटो पीएम मोदी और इमरान खान

भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध ज्यादातर तनावपूर्ण रहे हैं। नेताओं का एक दूसरे के देश जाना तो दूर की बात है, 2019 के बाद से भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से व्यापार तक नहीं कर रहे हैं। लेकिन एक वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार का दावा है कि 2020-21 में ऐसे हालात बन रहे थे जिससे हालात सामान्य हो सकते थे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान जाने वाले थे। हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है यह कहना मुश्किल है।

9 अप्रैल 2021 को पाकिस्तान आने वाले थे पीएम मोदी: चौधरी

पाकिस्तानी पत्रकार जावेद चौधरी ने अपने ऑडियो कॉलम में दावा किया, ''सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2020 में पाकिस्तान आने के लिए मना लिया था। यह काम जनरल फैज हमीद का था।'' उन्होंने भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की जिसके बाद तय हुआ कि मोदी 9 अप्रैल 2021 को पाकिस्तान जाएंगे। पीएम मोदी हिंगलाज माता के भक्त हैं। वह सीधे हिंगलाज माता के मंदिर जाएंगे और वहां 10 दिन का उपवास रखेंगे। लौटने पर इमरान खान से मिलेंगे, उनका हाथ पकड़कर हवा में लहराएंगे और दोस्ती का ऐलान करेंगे।

इमरान खान को शाह महमूद कुरैशी ने डरा दिया: चौधरी

जावेद चौधरी ने यूट्यूब चैनल पर 'जीरो प्वाइंट' नाम के एक ऑडियो कॉलम में आगे कहा, ''नरेंद्र मोदी ये भी ऐलान करेंगे कि हम कारोबार भी खोल रहे हैं। वे एक-दूसरे के मामलों में दखल नहीं देंगे और आतंकवाद में शामिल नहीं होंगे। 20 साल बाद हम कश्मीर पर फैसला करने के लिए साथ बैठेंगे।'' चौधरी ने कहा, ''यह फैसला हो गया था लेकिन आखिरी वक्त में शाह महमूद कुरैशी ने इमरान खान को डरा दिया। उन्होंने इमरान से कहा- 'आप पर ठप्पा लग जाएगा कि आपने कश्मीर का सौदा किया है।' तब इमरान खान पीछे हट गए और इस तरह दौरा रद्द हो गया।''

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement