Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. दोस्त के पिता से शादी के लिए मना करना पाकिस्तानी लड़की को पड़ा भारी, यौन शोषण का हुई शिकार

दोस्त के पिता से शादी के लिए मना करना पाकिस्तानी लड़की को पड़ा भारी, यौन शोषण का हुई शिकार

मंगलवार को इस घटना का वीडियो सामने आया जिसमें लड़की के ऊपर की जा रही हैवानियत साफ नजर आ रही है।

Reported By : PTI Edited By : Vineet Kumar Published : Aug 17, 2022 23:18 IST, Updated : Dec 14, 2022 23:02 IST
Faisalabad Men Force Girl To Lick Shoes, Faisalabad Girl Lick Shoes, Faisalabad Girl Chop Hair
Image Source : TWITTER पुलिस ने इस मामले में मुख्य संदिग्ध और उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक कॉलेज छात्रा को दोस्त के पिता से शादी से मना करना काफी भारी पड़ गया। शादी से मना करने पर लड़की को उत्पीड़न और यौन शोषण का शिकार होना पड़ा। लड़की के दोस्त के पिता ने अन्य लोगों के साथ मिलकर इस छात्रा के सिर के बाल एवं भौंह काट डाले और धमकी दी कि अगर वह उसे 10 लाख रुपये नहीं देगी तो उसके उत्पीड़न का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया जाएगा। घटना 8 अगस्त को लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर फैसलाबाद में हुई है।

हैवानियत से भरा हुआ है पूरा वीडियो

मंगलवार को इस घटना का वीडियो सामने आया जिसमें लड़की के ऊपर की जा रही हैवानियत साफ नजर आ रही है। वीडियो में दिख रहा है कि संदिग्ध उसके साथ मारपीट कर रहे हैं, उसके सिर के बाल एवं भौंह काट रहे हैं और उससे संदिग्ध शेख दानिश की चप्पल को चटवाया जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि उसने इस मामले में मुख्य संदिग्ध शेख दानिश, उसकी बेटी एवं 5 अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘पुलिस ने दानिश एवं उसकी बेटी समेत 7 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है तथा बाकी संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं।’


अपनी बुजुर्ग मां के साथ रहती थी पीड़िता
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता अपनी बुजुर्ग मां के साथ रहती थी जबकि उसके 2 भाई ब्रिटेन एवं ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। पुलिस ने डेंटिस्ट्री के पांचवें साल की इस छात्रा के अपहरण, उत्पीड़न, जबरन वसूली एवं यौन हमले को लेकर 15 संदिग्धों के विरूद्ध पाकिस्तान दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। FIR में पीड़िता ने कहा कि वह और दानिश की बेटी अन्ना मित्र हैं और उसका अन्ना के परिवार से करीबी संबंध हैं। उसने कहा, ‘अन्ना के पिता शेख दानिश ने मुझे शादी का प्रस्ताव दिया लेकिन मेरे परिवार ने और मैंने उसे ठुकरा दिया था।’

लड़की के साथ दानिश ने की मारपीट
लड़की ने कहा, ‘दानिश मेरे पिता की उम्र का है और जब मैंने यह बात अन्ना से कही तो वह मुझपर नाराज हो गयी।’ उसने कहा कि 8 अगस्त को जब उसका भाई ब्रिटेन से लौटा तब दानिश और उसके 14 साथी पीड़िता के घर आये और उसके भाई पर शादी की बात मान लेने का काफी दबाव डाला। पीड़िता के मुताबिक, जब उसका भाई प्रस्ताव पर राजी नहीं हुआ तब संदिग्ध और उसके साथियों ने उसके एवं किशोरी के साथ मारपीट की तथा वे जबरन दोनों को अपने घर ले गये।


आरोपी ने बनाया यौन हमले का वीडियो
संदिग्धों ने लड़की को दानिश के जूते चाटने के लिए बाध्य किया तथा उसके सिर के बाल एवं भौंह काट डाले एवं इस बेइज्जती का वीडियो बना डाला। प्राथमिकी में कहा गया है, ‘तब मुख्य संदिग्ध (दानिश) उसे (पीड़िता को) दूसरे कमरे में ले गया जहां उसने लड़की पर यौन हमला किया एवं इसका वीडियो बना लिया।’ पीड़िता के मुताबिक, संदिग्धों ने उनके मोबाइल फोन छीन लिये तथा 5,00,000 रुपये नकद और 4,50,000 रुपये के सोने के गहने ले लिये।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement