Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में लड़की ने परिवार के 13 लोगों को उतारा था मौत के घाट, अब जाकर खुले राज

पाकिस्तान में लड़की ने परिवार के 13 लोगों को उतारा था मौत के घाट, अब जाकर खुले राज

पाकिस्तान के सिंध में एक लड़की ने खाने में जहर मिलाकर अपने ही परिवार के 13 लोगों की हत्या कर दी थी। पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस पूरी साजिश में लड़की के प्रेमी ने उसका साथ दिया था।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published on: October 07, 2024 11:58 IST
Pakistan Police- India TV Hindi
Image Source : FILE AP Pakistan Police

कराची: पाकिस्तान पुलिस ने दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा किया है। परिवार के 13 सदस्यों की हत्या करने के आरोप में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक लड़की को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की के परिजन उसकी पसंद के अनुसार उसकी शादी करने के लिए तैयार नहीं थे, जो इस खौफनाक वारदात की वजह बनी।

प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश

पुलिस ने बताया कि ये मौतें 19 अगस्त को खैरपुर के पास हैबत खान ब्रोही गांव में हुईं थी। पुलिस ने बताया कि लड़की उस समय नाराज हो गई जब उसके परिवार ने उसे उसकी पसंद के लड़के से शादी करने की इजाजत नहीं दी। पुलिस के मुताबिक इसके बाद लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने माता-पिता समेत परिवार के सदस्यों को जहर देने की साजिश रची। 

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

खैरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इनायत शाह ने बताया, ‘‘खाना खाने के बाद सभी 13 सदस्य बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां सभी की मौत हो गई। जब पोस्टमॉर्टम हुआ तो सामने आया कि इन लोगों की मौत जहरीले खाने से हुई है।’’ उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने गहराई से जांच की तो पता चला कि बेटी और उसके प्रेमी ने घर में रोटी बनाने वाले गेहूं में जहर मिला दिया था। 

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?

इनायत शाह ने यह भी कहा, ‘‘लड़की गुस्से में थी क्योंकि उसका परिवार उसकी पसंद के लड़के से उसकी शादी करने के लिए तैयार नहीं था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लड़की ने अपने प्रेमी की मदद से गेहूं में जहर मिलाने की बात स्वीकार की है।’’ (भाषा)

यह भी पढ़ें:  

Pakistan: कराची बम धमाके में अपने नागरिकों की मौत पर भड़का चीन, जानिए क्या कहा

हमास के हमले की बरसी पर इजरायल ने लेबनान पर दागी मिसाइलें, धुआं-धुआं हो गईं इमारतें, थर्रा गया बेरूत-VIDEO

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement