पेशावर: पाकिस्तान ने तालिबान के खिलाफ अंदर से बाहर तक जंग छेड़ दी है। अफगानिस्तान में तालिबान के दर्जनों ठिकानों पर हमला करने के बाद अप पाकिस्तानी सेना ने उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा सूबे में कई टीटीपी आतंकियों को ढेर कर दिया है। बुधवार को सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े कम से कम 13 आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने यह जानकारी दी।
इससे पहले सोमवार की रात पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान में तालिबान के कई ठिकानों पर हमला किया है, जिसमें कम से कम 46 लोग मारे गए हैं। सेना की मीडिया शाखा की ओर से जारी बयान के मुताबिक सुरक्षा बलों ने 24-25 दिसंबर को टीटीपी आतंकवादियों की कथित उपस्थिति पर दक्षिण वजीरिस्तान जिले के सारारोघा में एक अभियान चलाया। सेना ने बताया कि अभियान के दौरान भारी गोलीबारी हुई, जिसमें 13 आतंकवादी मारे गए।
16 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत से बौखलाई सेना
पाकिस्तान की सेना तालिबानी आतंकियों द्वारा अपने 16 सैनिकों के मारे बौखला गई है। वह तालिबान पर अब लगातार हमले कर रही है। आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। यह अभियान शनिवार को दक्षिणी वजीरिस्तान के माकीन में एक जांच चौकी पर हुए आतंकी हमले में 16 सैनिकों की मौत के बाद चलाया गया। बयान में कहा गया है कि टीटीपी आतंकवादी सुरक्षा बलों के खिलाफ कई आतंकवादी गतिविधियों के साथ-साथ निर्दोष नागरिकों की हत्या में भी सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं। (भाषा)