इस्लामाबाद: पाकिस्तान में इंटरनेट यूजर्स को विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्म का उपयोग करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट से इस बारे में जानकारी मिली है। व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म या तो निलंबित कर दिए गए हैं या धीमी गति से काम कर रहे हैं। यूजर्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक सीमित पहुंच से बेहद निराश हैं। लगभग 52 प्रतिशत यूजर्स ने संदेश भेजने में हो रही परेशानियो के बारे में बताया है। ‘डॉन’ अखबार के अनुसार, कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर और देश के अन्य हिस्सों में भी इंटरनेट से जुड़ी परेशानियां देखने को मिल रही हैं।
इंटरनेट की स्लो स्पीड
पाकिस्तान में लोगों को इंटरनेट की स्लो स्पीड का सामना करना पड़ रहा है, ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने सोशल मीडिया ऐप पर राष्ट्र विरोधी सामग्री की निगरानी के लिए कथित तौर पर सुरक्षात्मक उपाय के तहत ‘फायरवॉल’ स्थापित किए हैं। सरकार ने लोगों की शिकायतों को तवज्जो नहीं दी। सरकार ने ‘फायरवॉल’ की स्थिति के बारे में चिंताओं को ‘‘बेहद बढ़ा-चढ़ाकर बताई गईं’’ कहकर खारिज कर दिया।
'पाकिस्तान में हर दिन होते हैं लाखों साइबर हमले'
सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार राज्य मंत्री शाजा फातिमा ख्वाजा ने रविवार को ‘जियो न्यूज’ से कहा कि ‘फायरवॉल’ की स्थिति को ‘‘बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है और देश में 10 वर्षों से एक वेब प्रबंधन प्रणाली जारी है।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘किसी देश के अपनी साइबर सुरक्षा पर काम करने में कोई विवाद नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया अलग-अलग साइबर सुरक्षा तंत्रों का इस्तेमाल करती है। फातिमा ने कहा कि चूंकि पाकिस्तान को हर दिन ‘‘लाखों साइबर हमलों’’ का सामना करना पड़ता है, इसलिए देश में आतंकवादी गतिविधियों का पता लगाना कठिन होता जा रहा है। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलिया में मछुआरों की नाव से 2.3 टन कोकीन जब्त, 13 लोग गिरफ्तारगिनी में फुटबॉल मैच के दौरान आपस में भिड़े फैंस, 100 से ज्यादा लोगों की हुई मौत