Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Pakistan Shocking news: पाकिस्तान से दिल दहला देने वाली खबर, डॉक्टर ने प्रसव के दौरान काट दिया बच्चे का सिर, पीड़ित हिंदू महिला की हालत खराब

Pakistan Shocking news: पाकिस्तान से दिल दहला देने वाली खबर, डॉक्टर ने प्रसव के दौरान काट दिया बच्चे का सिर, पीड़ित हिंदू महिला की हालत खराब

Pakistan Shocking news: स्त्रीरोग विभाग के प्रमुख प्रोफेसर राहील सिकंदर ने बताया कि- ''आरएचसी के कर्मियों ने सर्जरी की और बच्चे का सिर गर्भाश्य में ही काट दिया, इससे महिला की तबीयत काफी खराब हो गई।''

Edited by: Shashi Rai @km_shashi
Updated : June 21, 2022 14:09 IST
पाकिस्तान में डॉक्टर ने प्रसव के दौरान बच्चे का सिर काटा
Image Source : FILE PHOTO पाकिस्तान में डॉक्टर ने प्रसव के दौरान बच्चे का सिर काटा

Highlights

  • पाकिस्तान में डॉक्टर ने प्रसव के दौरान बच्चे का सिर काटा
  • घटना के बाद 32 वर्षीय हिंदू महिला की हालत बेहद नाजुक हो गई थी
  • महिला की जान बचाने के लिए उसके पेट की सर्जरी करनी पड़ी

Pakistan Shocking news: पाकिस्तान के सिंध प्रांत से डॉक्टरों बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां एक गर्भवती महिला का प्रसव कराते समय डॉक्टरों ने गर्भाशय में बच्चे का सिर काट दिया। घटना के बाद 32 वर्षीय हिंदू महिला की हालत बेहद नाजुक हो गई थी। सिंध स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक डॉ. जुमन बहोटो ने जच्चा-बच्चा के जीवन के साथ खिलवाड़ से जुड़ी इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं।

अस्पताल में महिला डॉक्टर नहीं थी

जमशोरो स्थित लियाकत यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज (एलयूएमएचएस) में स्त्रीरोग विभाग के प्रमुख प्रोफेसर राहील सिकंदर ने बताया, ‘‘भील हिंदू समुदाय की महिला थारपरकर जिले के एक दूरदराज गांव की रहने वाली है। वह पहले अपने इलाके के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र (आरएचसी) पहुंची, लेकिन वहां कोई महिला डॉक्टर नहीं थी और केंद्र के गैर-प्रशिक्षित कर्मियों ने प्रसव के दौरान उसे बहुत तकलीफ पहुंचाई।’’ 

बच्चे का सिर गर्भाश्य में ही काट दिया

सिकंदर के मुताबिक, आरएचसी के कर्मियों ने रविवार को सर्जरी की और बच्चे का सिर गर्भाश्य में ही काट दिया। इससे महिला की तबीयत काफी खराब हो गई और उसे मीठी में पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके उपचार की कोई व्यवस्था नहीं थी। सिकंदर ने बताया कि इसके बाद महिला के परिजन उसे लेकर एलयूएमएचएस पहुंचे, जहां बच्चे का शेष शरीर बाहर निकाला गया। दरअसल, बच्चे का सिर अंदर फंसा था और मां का गर्भाशय क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके चलते डॉक्टरों को महिला की जान बचाने और बच्चे का सिर निकालने के लिए उसके पेट की सर्जरी करनी पड़ी। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement