Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 'इमरान खान से किसी तरह की बातचीत नहीं करें', नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री छोटे भाई को दिया निर्देश

'इमरान खान से किसी तरह की बातचीत नहीं करें', नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री छोटे भाई को दिया निर्देश

नवाज शरीफ इस समय लंदन में रह रहे हैं लेकिन वह सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के शीर्ष नेता के तौर पर काम कर रहे हैं और पार्टी राजनीतिक मुद्दों पर उनका मार्गदर्शन लेती है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 01, 2022 22:27 IST, Updated : Nov 01, 2022 23:28 IST
imran khan
Image Source : PTI इमरान खान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने छोटे भाई और मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को निर्देश दिया है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से किसी भी तरह की बातचीत में शामिल नहीं हों। नवाज शरीफ का यह निर्देश ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) नेता मध्यावधि चुनाव की मांग को लेकर इस्लामाबाद तक मार्च निकाल रहे हैं। नवाज शरीफ इस समय लंदन में रह रहे हैं लेकिन वह सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के शीर्ष नेता के तौर पर काम कर रहे हैं और पार्टी राजनीतिक मुद्दों पर उनका मार्गदर्शन लेती है।

'2 हजार लोगों को भी जुटा नहीं पा रहे हैं इमरान'

नवाज शरीफ ने देर सोमवार को सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि इमरान खान बार-बार लाखों लोगों को इस्लामाबाद लाने का दावा करते हैं, लेकिन दो हजार लोगों को भी जुटा नहीं पा रहे हैं और ऐसे में अपनी साख बचाने के लिए सरकार से बातचीत करना चाहते हैं। पीएमएल-एन प्रमुख ने कहा, ‘‘मैंने शहबाज को कहा कि चाहे वह (इमरान) दो हजार या 20 हजार लोगों को लेकर आए, न तो वह (प्रधानमंत्री) इस शरारती तत्व की मांगों को सुने और न ही साख बचाने का रास्ता दे जिसकी चाह उन्हें बेसब्री से है।’’

'इमरान ने एक के बाद एक झूठ बोले'
उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज से कहा कि इसके बजाय वह लोगों की सेवा और नकदी संकट से जूझ रही देश की अर्थव्यवस्था पर ध्यान दें। नवाज ने कहा, ‘‘उन्होंने (इमरान ने) एक के बाद एक झूठ बोले जिसकी वजह से ISI (इंटर सर्विस इंटेलीजेंस) महानिदेशक को चुप्पी तोड़कर देश को सच्चाई बताने पर मजबूर होना पड़ा जिसका उन्होंने (इमरान) कई दिन बीतने के बाद भी जवाब नहीं दिया है।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement