Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अफगान शरणार्थियों के साथ कर क्या रहा है पाकिस्तान? जानें किस तरह के बन गए हैं हालात

अफगान शरणार्थियों के साथ कर क्या रहा है पाकिस्तान? जानें किस तरह के बन गए हैं हालात

पाकिस्तान ने अफगान शरणार्थियों को लेकर अपना रुख एक बार फिर साफ कर दिया है। अफगान दूतावास ने पाकिस्तान की योजनाओं की निंदा की है। दूतावास ने कहा कि इस्लामाबाद और रावलपिंडी में अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 20, 2025 7:57 IST, Updated : Feb 20, 2025 7:57 IST
पाकिस्तान में अफगान...
Image Source : AP पाकिस्तान में अफगान शरणार्थी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अफगान शरणार्थियों के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों को खारिज करते हुए दशकों से लाखों अफगान नागरिकों को अपने यहां बसाने में देश की भूमिका को रेखांकित किया है। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक दूतावास प्रभारी सरदार शकैब की टिप्पणियों के जवाब में बयान भी जारी किया है। शकैब ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान में अफगान शरणार्थियों को बिना चेतावनी के गिरफ्तार किया जा रहा है। 

शकैब ने लगाए गंभीर आरोप

शकैब ने यह भी आरोप लगाया है कि पाकिस्तान सरकार सभी अफगानों को निष्कासित करना चाहती है, यहां तक ​​कि उन लोगों को भी जिनके पास वहां रहने के लिए दस्तावेज हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हाल में इस्लामाबाद और रावलपिंडी में अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया गया, उनकी तलाशी ली गई,पुलिस ने अफगान शरणार्थियों को दोनों शहरों को छोड़कर देश के अन्य भागों में चले जाने के आदेश दिए। 

पाकिस्तान में अफगान शरणार्थी

Image Source : AP
पाकिस्तान में अफगान शरणार्थी

'पाकिस्तान अफगान शरणार्थियों को निकालना चाहता है'

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने अवैध विदेशियों के निर्वासन की योजना के बारे में इस्लामाबाद स्थित अफगान दूतावास के प्रभारी के बयानों पर संज्ञान लिया है। इससे पहले, अफगान दूतावास ने चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान सभी अफगान शरणार्थियों को देश से निकालना चाहता है और उनका निष्कासन जल्द होने की आशंका है। दूतावास ने पाकिस्तान की योजनाओं के बारे में कड़े शब्दों में बयान जारी करते हुए कहा कि राजधानी इस्लामाबाद और पास के शहर रावलपिंडी में अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया जा रहा है, उनकी तलाशी ली जा रही है और पुलिस उन्हें इन शहरों को छोड़कर पाकिस्तान के अन्य हिस्सों में जाने का आदेश दे रही है। 

यह भी जानें

बता दें कि, पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहे लाखों लोगों के अलावा, लगभग 14.5 लाख अफगान नागरिक शरणार्थी के रूप में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (यूएनएचसीआर) में पंजीकृत हैं। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

अमेरिका में फिर हुआ विमान हादसा, अब एरिजोना में छोटे विमानों के बीच हुई टक्कर; 2 लोगों की मौत

समुद्र से गहरी और आसमान से ऊंची होगी भारत-मलेशिया की दोस्ती, इन क्षेत्रों में सहयोग पर बनी सहमति

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement