Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने कहा- सभी चीनी नागरिकों को सुरक्षा नहीं देंगे, प्राइवेट सिक्यॉरिटी लेना बेहतर

पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने कहा- सभी चीनी नागरिकों को सुरक्षा नहीं देंगे, प्राइवेट सिक्यॉरिटी लेना बेहतर

हाल के दिनों में पाकिस्तान में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जिनमें सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रोजेक्ट के लिए देश में रह रहे चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया है।

Edited By: India TV News Desk
Published on: February 03, 2023 20:50 IST
pakistan chinese nationals security, chinese nationals security in pakistan, pakistan News- India TV Hindi
Image Source : AP क्या दूरियां बढ़ गई हैं? चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ।

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब में सरकार ने देश में लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बीच सूबे में रहने वाले चीन के नागरिकों को झटका देने वाली बात कही है। सरकार ने पंजाब में रहने वाले चीनी नागरिकों से कहा है कि वह उन सभी को सुरक्षा मुहैया नहीं कराएगी और इसके लिए उन्हें प्राइवेट सिक्यॉरिटी कंपनियों की सर्विस लेनी चाहिए। पेशावर शहर के पुलिस लाइंस इलाके में एक मस्जिद में हुए घातक आतंकी हमले के कुछ दिन बाद गुरुवार को पंजाब प्रांत के गृह विभाग ने यह निर्देश जारी किया।

पेशावर मस्जिद ब्लास्ट में 101 की मौत

बता दें कि पेशावर की मस्जिद में हुए विस्फोट में 101 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी थे। निर्देश में कहा गया है, ‘पंजाब गृह विभाग ने प्रांत में रहने वाले या निजी कंपनियों के साथ काम करने वाले चीनी नागरिकों को उनकी सुरक्षा के लिए ए कैटिगरी की निजी सुरक्षा कंपनियों की सेवा लेने का निर्देश दिया है।’ हालांकि, पंजाब सरकार ने स्पष्ट किया कि वह प्रांत में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) और सरकार से संबंधित अन्य परियोजनाओं में काम कर रहे चीनी नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करना जारी रखेगी।

चीनी नागरिकों को बनाया गया निशाना
हाल के दिनों में पाकिस्तान में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जिनमें सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रोजेक्ट के लिए देश में रह रहे चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया है। चीन ने पाकिस्तान पर कई बार अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए दबाव डाला है। जुलाई 2021 में ऐसी ही एक बड़ी घटना में, खैबर पख्तूनख्वा के कोहिस्तान जिले में दसू जलविद्युत प्रोजेक्ट की साइट पर चीनी कर्मियों को ले जा रही एक बस पर हुए आत्मघाती हमले में 10 चीनी नागरिक मारे गए थे और 26 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें ज्यादातर इंजीनियर थे।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली शराब घोटाला: ED की चार्जशीट पर कोर्ट ने आरोपियों को भेजा समन, मनीष सिसोदिया का नाम नहीं

श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद: हाईकोर्ट ने यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड समेत सभी पक्षकारों को क्यों दिया नोटिस 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement