Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 'चीनियों को अपने बच्चों से ज्यादा सुरक्षा देगा पाकिस्तान', जानें किसने कही है यह बात

'चीनियों को अपने बच्चों से ज्यादा सुरक्षा देगा पाकिस्तान', जानें किसने कही है यह बात

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ चीन के दौरे पर हैं। इस दौरान शरीफ ने पाकिस्तान में चीनी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गारंटी दी है। शहबाज शरीफ ने कहा कि चीनी कर्मियों को पाकिस्तान में पूरी सुरक्षा दी जाएगी।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jun 06, 2024 8:11 IST, Updated : Jun 06, 2024 8:11 IST
Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif China Vis
Image Source : SHEHBAZ SHARIF (X) Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif China Visit

बीजिंग/शेनझेन: पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट की चपेट में है। पाकिस्तान हमेशा पैसों के लिए दूसरे मुल्कों के सामने कटोरा लिए खड़ा रहता। चीन से भी पाकिस्तान को पैसों की जरूरत हैं। अब ऐसे समय में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के मकसद से चीन पहुंचे हैं। चीन में शरीफ के सामने उस वक्त बड़ा संकट उठ खड़ा हुआ जब उनसे पाकिस्तान में चीनी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बात की गई। इस दौरान शहबाज शरीफ ने आश्वासन दिया कि चीनी कर्मियों को बार-बार होने वाले आतंकवादी हमलों से पूरी सुरक्षा दी जाएगी। 

पाक सरकार ने उठाए कदम 

पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटिड प्रेस पाकिस्तान’ की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान-चीन व्यापार मंच को संबोधित करते हुए शरीफ ने चीनी निवेशकों को हरसंभव सुविधा और चीनी कर्मियों की सुरक्षा का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पाकिस्तान में चीनी कर्मियों के जीवन की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं। 

'अपने बच्चों से भी ज्यादा सुरक्षा प्रदान करेंगे'

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा, “मैं चीनी कर्मचारियों के जीवन की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा। मैं आश्वासन और गारंटी देता हूं कि हम उन्हें अपने बच्चों से भी ज्यादा सुरक्षा प्रदान करेंगे। ऐसा फिर कभी नहीं होगा।” उन्होंने मार्च में पाकिस्तान के बेशाम में हुए आतंकवादी हमले का जिक्र किया जिसमें पांच चीनी कर्मियों और उनके पाकिस्तानी चालक की मौत हो गई थी। (भाषा)

यह भी पढ़ें:  

व्लादिमीर पुतिन ने फिर दी चेतावनी, यूक्रेन के लिए पश्चिमी हथियारों की आपूर्ति को बताया 'खतरनाक कदम'

अमेरिका से संबंधों को लेकर राष्ट्रपति पुतिन ने साफ किया रुख, जानें डोनाल्ड ट्रंप को लेकर क्या कहा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement