Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Pakistan Political Crisis: इमरान खान ने कहा, मैं किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं दूंगा

Pakistan Political Crisis: इमरान खान ने कहा, मैं किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं दूंगा

इमरान खान ने कहा कि विपक्ष ने अपने सभी पत्ते खोल दिए हैं, लेकिन मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सफल नहीं होगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 23, 2022 23:43 IST
Imran Khan, Imran Khan Resignation, Imran Khan Resign, Imran Khan Government
Image Source : FACEBOOK.COM/IMRANKHANOFFICIAL Pakistan Prime Minister Imran Khan.

Highlights

  • मैं किसी भी परिस्थिति में इस्तीफा नहीं दूंगा: इमरान खान
  • इमरान खान ने कहा कि मैं आखिरी गेंद तक खेलूंगा।
  • मैंने अभी तक अपना कोई पत्ता नहीं खोला है: इमरान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि वह किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं देंगे। हालांकि, सत्तारूढ़ गठबंधन के कम से कम 3 सहयोगियों ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान उनकी सरकार के खिलाफ मतदान करने का संकेत दिया है, जो इस महीने के अंत में संसद में चर्चा के लिए आएगा। प्रधानमंत्री खान ने अधिक विवरण दिये बगैर कहा, ‘मैं किसी भी परिस्थिति में इस्तीफा नहीं दूंगा। मैं आखिरी गेंद (बॉल) तक खेलूंगा और एक दिन पहले मैं उन्हें (विपक्ष को) आश्चर्यचकित करूंगा क्योंकि वे अभी भी दबाव में हैं।’

‘मैंने अभी तक अपना कोई पत्ता नहीं खोला है’

इमरान खान ने कहा कि विपक्ष ने अपने सभी पत्ते खोल दिए हैं, लेकिन मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘मेरा तुरुप का पत्ता यह है कि मैंने अभी तक अपना कोई पत्ता नहीं खोला है।’ उन्होंने विपक्षी नेताओं के उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का जिक्र करते हुए कहा, ‘किसी को भी इस गलत धारणा में नहीं रहना चाहिए कि मैं घर पर बैठूंगा। मैं इस्तीफा नहीं दूंगा, और मुझे इस्तीफा क्यों देना चाहिए? क्या मुझे चोरों के दबाव के कारण इस्तीफा दे देना चाहिए?’


विपक्षी दलों ने इमरान सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के लगभग 100 सांसदों ने 8 मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय में अविश्वास प्रस्ताव को नोटिस दिया था, जिसमें आरोप लगाया गया है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता एवं प्रधानमंत्री खान के नेतृत्व वाली सरकार देश में आर्थिक संकट और बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार है। रविवार को नेशनल असेंबली सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी कर शुक्रवार को अहम सत्र आयोजित करने का मार्ग प्रशस्त किया।

इमरान को पद से हटाने के लिए 172 वोट की जरूरत है
इस बीच ‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (MQM-P), पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (PML-Q) और बलूचिस्तान अवामी पार्टी (BAP) सहित कम से कम 3 सहयोगियों ने अपने 17 सदस्यों के साथ विपक्ष में शामिल होने का संकेत दिया है। विपक्ष को 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में, खान को पद से हटाने के लिए 172 वोट की जरूरत है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement