Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इमरान खान पर हमले को लेकर पाकिस्तान पुलिस ने दर्ज कर ली FIR, जानें किसके-किसके नाम हुआ मुकदमा

इमरान खान पर हमले को लेकर पाकिस्तान पुलिस ने दर्ज कर ली FIR, जानें किसके-किसके नाम हुआ मुकदमा

FIR registered in the attack on Imran Khan:पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गई है। हमले के कई दिन बीत जाने के बाद आखिरकार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। हालांकि ऐसा पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस को करना पड़ा है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published on: November 08, 2022 14:13 IST
इमरान खान (पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री)- India TV Hindi
Image Source : AP इमरान खान (पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री)

FIR registered in the attack on Imran Khan:पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गई है। हमले के कई दिन बीत जाने के बाद आखिरकार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। हालांकि ऐसा पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस को करना पड़ा है।

पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने प्रांतीय सरकार को मामले में 24 घंटे के भीतर प्राथमिकी दर्ज करने का सोमवार को आदेश दिया था। प्राथमिकी में मामले में हिरासत में लिए गए नवीद मोहम्मद बशीर का नाम बतौर मुख्य आरोपी दर्ज किया गया है। हालांकि, इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैजल नसीर के नामों का उल्लेख नहीं है, जिन पर खान ने उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

एफआइआर में पीएम शहबाज शरीफ, राणा सनाउल्लाह और फैजल का नाम नहीं

इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के नेता फवाद चौधरी ने कहा, ‘‘ हम शीर्ष अदालत में प्राथमिकी को चुनौती देंगे।’’ प्राथमिकी दर्ज किए जाने में देरी को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पंजाब प्रांत में पीटीआई का शासन है। चौधरी ने कहा, ‘‘ यह चौंकाने वाली बात है कि अगर मैं पाकिस्तान का पूर्व प्रधानमंत्री होने के बावजूद मुझ पर हुए हमले की प्राथमिकी दर्ज नहीं करवा पा रहा हूं तो आम आदमी के साथ क्या होगा।’’ खान ने रविवार को दावा किया था कि प्राथमिकी में सेना के जनरल का नाम शामिल करने का आग्रह करने की वजह से प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आनाकानी की जा रही है। पंजाब पुलिस ने बताया कि उसने उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की है और संदिग्ध नवीद को पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 302, 324 तथा 440 और आतंकवाद रोधी अधिनियम की धारा-7 के तहत उसमें नामजद किया गया है।

गोली लगने के बाद स्थगित हुआ मार्च
पुलिस ने बताया कि नवीद मोहम्मद बशीर के अपना जुर्म कबूलने के बाद उसे मौके से ही हिरासत में लिया गया था। बशीर ने जुर्म कबूलते हुए एक वीडियो में कहा था कि उसने खान पर हमला इसलिए किया क्योंकि ‘‘ वह जनता को गुमराह कर रहे थे।’’ पंजाब प्रांत के वजीराबाद इलाके में शहबाज शरीफ की सरकार के खिलाफ एक प्रदर्शन मार्च के दौरान तीन नवंबर को दो बंदूकधारियों ने खान पर गोली चला दी थी। गोली उनके दाहिने पैर में लगी थी। खान ने चार नवंबर को लाहौर के एक अस्पताल से राष्ट्र को संबोधन में कहा था, ‘‘ मुझे चार गोलियां लगी।’’ शौकत खानम अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई थी। यह उनके धर्मार्थ संगठन के स्वामित्व वाला ही एक अस्पताल है। नए सिरे से चुनाव की मांग को लेकर राजधानी तक खान का मार्च गोलीबारी के बाद स्थगित कर दिया गया था।

खान कर रहे नए सिरे से चुनाव की मांग
अप्रैल में एक अविश्वास प्रस्ताव के जरिए खान को सत्ता से बेदखल किया गया था। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह ठीक होने तक मार्च में शामिल नहीं होंगे। शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली संघीय सरकार ने खान की नए सिरे से चुनाव की मांग को खारिज कर दिया है। चुनाव अगले साल अगस्त के बाद होने हैं। पाकिस्तान आर्थिक संकट और बाढ़ के विनाशकारी प्रभावों से जूझ रहा है और ऐसे में देश में राजनीतिक उथल-पुथल की स्थिति ने हालात को और बदतर बना दिया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement