Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ दो दिवसीय यात्रा पर तुर्किये रवाना, एर्दोआन संग करने वाले हैं ये काम, जानिए MILGEM के बारे में

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ दो दिवसीय यात्रा पर तुर्किये रवाना, एर्दोआन संग करने वाले हैं ये काम, जानिए MILGEM के बारे में

Pakistan Turkey Relations: पाकिस्तान और तुर्किये के बीच की सांठ गांठ किसी से छिपी नहीं है। दोनों देश MILGEM नाम के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। जिसके तहत एक जहाज का उद्घाटन किया जाएगा।

Written By: Shilpa @Shilpaa30thakur
Updated on: November 25, 2022 18:54 IST
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन- India TV Hindi
Image Source : TWITTER पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर तर्किये के लिए रवाना हो गए हैं। उनकी इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच रक्षा और आर्थिक संबंधों को मजबूत करना बताया जा रहा है। पाकिस्तान के विदेश विभाग की तरफ से बताया गया है कि पीएम शरीफ तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के आमंत्रण पर तुर्किये के लिए रवाना हुए हैं। विभाग का कहना है, 'राष्ट्रपति एर्दोआन के साथ शहबाज शरीफ संयुक्त रूप से इस्तांबुल शिपयार्ड में पाकिस्तानी नौसेना, पीएनएस खैबर के लिए चार MILGEM कार्वेट जहाजों में से तीसरे का उद्घाटन करेंगे।'

MILGEM परियोजना, दोनों देशों का एक संयुक्त प्रोग्राम है। जो पाकिस्तान-तुर्किये रणनीतिक साझेदारी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया जा रहा है। पाकिस्तानी नौसेना के लिए पहले कार्वेट, पीएनएस बाबर के लिए लॉन्चिंग समारोह पिछले साल अगस्त में इस्तांबुल में किया गया था, जबकि दूसरे जहाज पीएनएस बद्र के लिए इस साल मई महीने में कराची में आयोजित किया गया था। दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय स्थिति और साझा हितों से जुड़े अन्य मुद्दों पर व्यापक चर्चा भी करेंगे। शरीफ तुर्किये के व्यापारी समुदाय से भी बातचीत करेंगे। शरीफ इससे पहले इस साल मई-जून में तुर्किये गए थे।

पाकिस्तानी पीएम शरीफ ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "हमारे द्विपक्षीय संबंधों ने राष्ट्रपति एर्दोआन के नेतृत्व में रणनीतिक साझेदारी के एक नए युग में प्रवेश किया है।" प्रधानमंत्री की तरफ से यह भी कहा गया कि "हम रिश्ते को पूरी क्षमता के साथ पूर्ण रूप से आगे बढ़ाने के रास्ते पर हैं।"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement