Friday, February 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान सरकार इमरान खान की पार्टी से वार्ता के लिए फिर हुई तैयार, पीएम शरीफ ने सुझाया रास्ता

पाकिस्तान सरकार इमरान खान की पार्टी से वार्ता के लिए फिर हुई तैयार, पीएम शरीफ ने सुझाया रास्ता

पाकिस्तान सरकार और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के बीच बातचीत फिर शुरू हो सकती है। इससे पहले इमरान खान ने घोषणा की थी कि पाकिस्तान की सरकार के साथ आगे कोई भी वार्ता नहीं होगी।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 30, 2025 21:09 IST, Updated : Jan 30, 2025 21:09 IST
 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ
Image Source : FILE AP पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के बीच एक बार फिर वार्ता के दौर शुरू हो सकता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के साथ बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए बृहस्पतिवार को एक संसदीय समिति के गठन का प्रस्ताव किया। विपक्षी पार्टी के साथ वार्ता विफल होने के बाद शरीफ ने यह पेशकश की है। 

तीन बैठकों के बाद खत्म हुई बातचीत

दोनों पक्षों ने पिछले साल 23 दिसंबर को वार्ता शुरू की थी, लेकिन तीन बैठकों के बाद ही यह बातचीत तब बंद हो गई। वार्ता तब खत्म हुई जब पीटीआई ने 9 मई, 2023 और पिछले साल 26 नवंबर की घटनाओं पर न्यायिक आयोगों के गठन में देरी के मुद्दे पर कदम पीछे खींच लिया। बातचीत विफल होने के बाद पीटीआई ने फिर से आंदोलन शुरू करने की घोषणा की और कहा कि पिछले साल हुए चुनावों में कथित धांधली के विरोध में आठ फरवरी को ‘काला ​​दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। 

पीएम शहबाज शरीफ ने सुझाया रास्ता

इस बीच, संघीय मंत्रिमंडल की बैठक में पीएम शहबाज शरीफ ने आगे का रास्ता सुझाते हुए कहा कि न्यायिक समिति के स्थान पर घटनाओं की जांच के लिए संसद के सदस्यों वाली एक समिति बनाई जानी चाहिए, जिसमें दोनों दलों के सदस्य शामिल हों। उन्होंने कहा कि समिति का गठन उसी तर्ज पर किया जाना चाहिए जैसा 2018 में किया गया था, जब पीटीआई सत्ता में आई थी। तब शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाले विपक्ष ने चुनाव संबंधी जांच की मांग की थी। 

जेल में हैं इमरान खान

इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं, लेकिन उनकी पार्टी के नेता नियमित रूप से उनसे मिलकर उनके खिलाफ कानूनी मामलों और मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करते हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री शरीफ के सहयोगी और वार्ता दल का हिस्सा राणा सनाउल्लाह ने पीटीआई पर अड़ियल रवैये का आरोप लगाते हुए इसकी आलोचना की थी।  (भाषा)

यह भी पढ़ें: 

'परमाणु हथियारों वाला इस्लामी राष्ट्र बन सकता है ब्रिटेन, फैल रहा शरिया कानून', जानें किसने कही ये बात

ट्रेन है या महल! रेगिस्तान में दौड़ेगी 'ड्रीम ऑफ द डेजर्ट', पूरा होगा सऊदी क्राउन प्रिंस का सपना

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement