Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. आखिर आ गया वो दिन! कश्मीर मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार पाकिस्तान, पीएम शरीफ देख रहे भारत के वजीर की राह

आखिर आ गया वो दिन! कश्मीर मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार पाकिस्तान, पीएम शरीफ देख रहे भारत के वजीर की राह

पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे पर भारत के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है। पाक पीएम शहबाज शरीफ ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान पड़ोसी हैं और उन्हें एक दूसरे के साथ रहना है। हम बम और गोला-बारूद पर अपने संसाधनों को बर्बाद नहीं करना चाहते हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jan 16, 2023 23:56 IST, Updated : Jan 17, 2023 6:08 IST
PM Shehbaz Sharif And PM Narendra Modi
Image Source : AP FILE कश्मीर मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार पाकिस्तान

इस्लामाबाद: कश्मीर का मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच की खाई की बड़ी वजह है। लेकिन अब इस मामले के समाधान के लिए पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से बात करने के लिए तैयार हैं और शहबाज ने पीएम मोदी से कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए बातचीत करने को कहा है। शहबाज ने कहा कि भारत और पाकिस्तान पड़ोसी हैं और उन्हें एक दूसरे के साथ रहना है।

हमने अपना सबक सीख लिया है: शहबाज

शहबाज ने कहा, 'यह हमारे ऊपर है कि हम शांति से रहें और प्रगति करें या एक-दूसरे से झगड़ा करें, और समय और संसाधनों को बर्बाद करें। भारत के साथ हमारे तीन युद्ध हुए हैं और इसने लोगों के लिए और अधिक दुख, गरीबी और बेरोजगारी ही लाई है। हमने अपना सबक सीख लिया है और हम शांति से रहना चाहते हैं बशर्ते हम अपनी वास्तविक समस्याओं को हल करने में सक्षम हों।'

भारतीय नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे: शहबाज

उन्होंने कहा, 'हम गरीबी को कम करना चाहते हैं, समृद्धि हासिल करना चाहते हैं और अपने लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार प्रदान करना चाहते हैं और बम और गोला-बारूद पर अपने संसाधनों को बर्बाद नहीं करना चाहते हैं, यही संदेश मैं प्रधानमंत्री मोदी को देना चाहता हूं।'

उन्होंने कहा कि हम परमाणु शक्तियां हैं, हथियारों से लैस हैं और अगर भगवान न करे कि युद्ध छिड़ जाए तो कौन बताएगा कि क्या हुआ था। उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात का नेतृत्व भारत और पाकिस्तान को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, उन्होंने कहा कि वह भारतीय नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement