इस्लामाबाद।पाकिस्तान में आज सियासी ड्रामा चरम पर है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का सामना करें, उससे पहले ही इमरान के मंत्री फवाद हुसैन की संक्षिप्त स्पीच के बाद असेंबली भंग कर दी गई। डिप्टी स्पीकर ने असेंबली भंग की। 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में, इमरान खान सरकार को अविश्वास मत को परास्त करने के लिए कम से कम 172 सदस्यों की आवश्यकता थी।
गौरतलब है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी-पीटीआई ने शनिवार सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर सदन की विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करने की मांग की थी। याचिका में कहा गया था कि संसद सदस्य पाकिस्तान की राजसत्ता और अखंडता के खिलाफ काम करने वाले देशों के उकसावे पर काम कर रहे हैं। याचिका के अनुसार उन्होंने विधिवत रूप से चुनी गई संघीय सरकार को हटाने के लिए पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के रूप में षड्यंत्र किया है।
वहीं इमरान खान ने इससे पहले अपने संबोधनों में दावा किया था कि उन्हें 3 विकल्प दिए गए थे। इस दौरान उन्हें कहा गया था कि या तो वे पीएम पद से इस्तीफा दे दें, या फिर सदन को भंग कर चुनाव में उतरें या फिर अविश्वास प्रस्ताव का सामना करें। हालांकि पाकिस्तान की सेना का दावा है कि वो राजनीतिक गतिविधियों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहता है।
Apr 03, 202211:30 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
प्रधानमंत्री पद पर नहीं रहे इमरान खान, पाकिस्तान का कैबिनेट नोट आया सामने
इमरान खान को पाकिस्तान कैबिनेट सचिवालय ने तत्काल प्रभाव से प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोट में आर्टिकल 58(1) और 48(1) का हवाला देते हुए कहा गया है कि इमरान खान ने तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद से हटाया जा रहा है।
Apr 03, 20227:16 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विपक्ष की याचिका पर कल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विपक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था। अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा। रविवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल को नोटिस देकर कल बुलाया है।
Apr 03, 20225:41 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
PPP अध्यक्ष बिलावल भुट्टो का बयान- PTI के बागी सासंदों के बिना ही सरकार गिरा देते
PPP अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान कहा कि हमारे पास सरकार गिराने के लिए पर्याप्त नंबर था, हम PTI के बागी सासंदों के बिना ही सरकार गिरा देते। बिलावल ने कहा कि संसद में संविधान तोड़ा गया।
Apr 03, 20224:48 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
जो इमरान को सेलेक्टिव कहते थे, वो कहां है? विपक्ष पर बरसे इमरान के मंत्री शेख रशीद
विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए इमरान कैबिनेट के मंत्री शेख रशीद ने कहा कि इमरान दो तिहाई बहुमत से आ रहे हैं। शेख ने कहा कि विपक्ष का मुंह काला हो गया है, इमरान खान इन चोरों को हराएंगे। उन्होंने कहा कि जो इमरान को सेलेक्टिव कहते थे, वो कहां है? शेख रशीद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का हर फैसला मंजूर होगा।
Apr 03, 20224:37 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
सियासी फैसले कभी कोर्ट में नहीं होते- बोले फवाद चौधरी
पाकिस्तान के सूचना मंत्री और इमरान की पार्टी के नेता फवाद चौधरी ने कहा कि राजनीतिक दल चुनाव से कभी नहीं भागते। फवाद चौधरी ने कहा कि विपक्ष आंसू बहा रहा है, हम सरकार जाने पर भी जश्न मना रहे हैं। फवाद का कहना है कि सियासी फैसले कभी कोर्ट में नहीं होते हैं।
Apr 03, 20223:25 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
पाक सेना बोली- आज जो हुआ वो एक राजनीतिक प्रक्रिया है
इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पाकिस्तानी संसद भंग होने के बाद सेना का भी बयान आया है। पाक सेना ने कहा कि आज जो कुछ भी हुआ, वह एक राजनीतिक प्रक्रिया का हिस्सा है, सेना का इससे कोई लेना देना नहीं है।
Apr 03, 20222:59 PM (IST)Posted by Deepak Vyas
पाक सेना ने कहा-अपनी मनमर्जी कर रहे हैं इमरान
असेंबली भंग करने के बाद पाकिस्तानी सेना का पहली बार बयान आया है। इसमें सेना ने कहा है कि इमरान अपनी मनमर्जी चला रहे हैं।
Apr 03, 20222:19 PM (IST)Posted by Deepak Vyas
पाक अटार्नी जनरल ने दिया इस्तीफा
पाक के अटार्नी जनरल ने इस्तीफा दिया। डिप्टी स्पीकर के फैसले के खिलाफ उन्होंने अपना पद त्याग दिया।
Apr 03, 20221:56 PM (IST)Posted by Deepak Vyas
सियासती ड्रामे के बीच पाक सेना थोड़ी देर में बयान जारी करेगी
पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक पाक सेना थोड़ी देर में बयान जारी करेगी। पाक आर्मी के प्रवक्ता वहां हुए सियासी ड्रामे के बीच सेना का स्टेटमेंट रखेंगे।
Apr 03, 20221:52 PM (IST)Posted by Deepak Vyas
अब केयरटेकर पीएम होंगे इमरान
इमरान खान को पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने केयरटेकर पीएम बनाया। चुनाव होने तक वे केयरटेकर पीएम रहेंगे। पाक मीडिया के मुताबिक 90 दिनों के अंदर पाक में चुनाव होंगे।
Apr 03, 20221:35 PM (IST)Posted by Deepak Vyas
90 दिनों में हो सकते हैं चुनाव
पाक मीडिया का दावा है कि आगामी 90 दिनों में चुनाव होंगे।
Apr 03, 20221:31 PM (IST)Posted by Deepak Vyas
इमरान ने दिया संदेश, चुनाव के लिए तैयार रहे जनता
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के नाम संबोधन में कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को सिफारिश भेजी है कि सदन को भंग किया जाए। उन्होंने कहा कि पाक की जनता चुनाव के लिए तैयार रहे।
Apr 03, 20221:27 PM (IST)Posted by Deepak Vyas
सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, आज ही वोटिंग के लिए कहेंगे: बिलावल भुट्टो
पाकिस्तान में विपक्षी दलों के नेताओं बिलावल भुट्टो और जरदारी ने कहा है कि संसद भंग करने और अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग न होने के स्पीकर के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। हम आज ही वोटिंग कराने के लिए कहेंगे। इस समय संसद के अंदर धरना दे रहे हैं विपक्षी सांसद।
Apr 03, 20221:01 PM (IST)Posted by Deepak Vyas
पाक में जबर्दस्त सियासी ड्रामा
डिप्टी स्पीकर ने पाकिस्तानी सदन की कार्यवाही 25 अप्रैल तक स्थगित कर दी है। विदेशी साजिश का आरोप लगाकर सदन को खारिज किया गया।
Apr 03, 202212:53 PM (IST)Posted by Deepak Vyas
पाक नेशनल असेंबली की कार्यवाही जारी, इमरान मौजूद नहीं
इस्लामाबाद: अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए पाकिस्तान नेशनल असेंबली की कार्यवाही चल रही है। प्रधानमंत्री इमरान खान विधानसभा में मौजूद नहीं हैं।
Apr 03, 202212:51 PM (IST)Posted by Deepak Vyas
फवाद हुसैन ने इमरान सरकार की ओर से की बहस की शुरुआत
पाकिस्तान की संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है। दोपहर 12 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होना थी। हालांकि अभी तक स्पीकर सदन में नहीं पहुंचे हैं। डिप्टी स्पीकर सदन की अध्यक्ष्ता कर रहे हैं। सबसे पहले इमरान सरकार की ओर से फवाद हुसैन ने बहस की शुरुआत की।
Apr 03, 202212:44 PM (IST)Posted by Deepak Vyas
पाकिस्तान संसद की कार्यवाही शुरू, राष्टपति से मिले इमरान
पाकिस्तान की संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है। दोपहर 12 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होना थी। हालांकि अभी तक स्पीकर सदन में नहीं पहुंचे हैं।
Apr 03, 202212:43 PM (IST)Posted by Deepak Vyas
पीएमएल-एन से नफरत करते हैं पाकिस्तान के लोग: फवाद चौधरी
पाक के मंत्री फवाद चौधरी ने पीएमएल-एन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुझे पीएमएल-एन के लोगों से सहानुभूति है। यह एक ऐसा परिवार है जिसमें पिता कहता है कि वह पीएम बनना चाहता है और बेटा सीएम बनने का सपना देख रहा है। उन्हें कोई शर्म नहीं है। पाकिस्तान के लोग उनसे नफरत करते हैं।
Apr 03, 202212:40 PM (IST)Posted by Deepak Vyas
थोड़ी देर में पाकिस्तान को संबोधित कर सकते हैं इमरान खान
इमरान खान आज अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे हैं, लेकिन उनकी हालत बेहद पतली नजर आ रही है। इसी बीच जानकारी के अनुसार इमरान खान थोड़ी देर में देश को संबोधित कर सकते हैं।
Apr 03, 202212:38 PM (IST)Posted by Deepak Vyas
इमरान के सिर्फ 68 सांसद सदन में
संसद में इमरान के सिर्फ 68 सांसद मौजूद। जबकि इमरान को 172 सांसदों का समर्थन चाहिए। इस तरह इमरान की सरकार का गिरना तय माना जा रहा है। इसी बीच स्पीकर अभी तक सदन में नहीं पहुंचे हैं।
Apr 03, 202212:31 PM (IST)Posted by Deepak Vyas
तारीक बशीर विपक्षी खेमे में बैठे
PML-Q के सांसद तारीक बशीर विपक्षी खेमे में बैठ गए हैं। इमरान खान की पार्टी को उनका समर्थन प्राप्त था।
Apr 03, 202212:29 PM (IST)Posted by Deepak Vyas
मीडिया को सदन से बाहर जाने को कहा गया
पाकिस्तानी संसद में घंटी बजना शुरू, मीडिया को सदन से बाहर जााने को कहा गया।
Apr 03, 202212:21 PM (IST)Posted by Deepak Vyas
वोटिंग से पहले इमरान कर रहे मीटिंग
इमरान खान अपने करीबी लोगों के साथ इस समय बैठक कर रहे हैं। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले यह बैठक की जा रही है।
Apr 03, 202212:15 PM (IST)Posted by Deepak Vyas
वोटिंग के बाद हाउस अरेस्ट हो सकते हैं इमरान
पाकिस्तान मीडिया की खबर के अनुसार संसद में अविश्वास प्रस्तावप पर वोटिंग के बाद इमरान खान हाउस अरेस्ट हो सकते हैं।
Apr 03, 202212:13 PM (IST)Posted by Deepak Vyas
12 बजे का समय था, अभी तक शुरू नहीं हुई कार्यवाही
पाक संसद की कार्यवाही अभी तक शुरू नहीं हुई यह कार्यवाही 12 बजे तक शुरू होना थी। बताया जा रहा है कि अभी तक न तो इमरान खान और न ही स्पीकर संसद पहुंचे हैं।
Apr 03, 202212:03 PM (IST)Posted by Deepak Vyas
संसद की कार्यवाही से दूर रहेंगे इमरान!
पाकिस्तान के पीएम इमरान संसद की कार्यवाही से दूर रहेंगे। जियो न्यूज के हवाले से यह बड़ी खबर आई है।
Apr 03, 202211:51 AM (IST)Posted by Deepak Vyas
इस्लामाबाद में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था
अविश्वास प्रस्ताव से पहले किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है।
Apr 03, 202211:42 AM (IST)Posted by Deepak Vyas
इमरान मुश्किल में, विपक्ष के 174 सांसद इस समय सदन में मौजूद
इमरान के खिलाफ विपक्ष के 174 सांसद इस समय सदन के अंदर मौजूद हैं। इमरान को बहुमत के लिए 172 सांसदों का समर्थन चाहिए।
Apr 03, 202211:40 AM (IST)Posted by Deepak Vyas
नवाज शरीफ की बेटी बोली: 'अच्छे दिन आने वाले हैं'
पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले पूर्व पाक पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि: 'अच्छे दिन आने वाले हैं। निकम्मी सरकार से आजादी की बधाई।'
Apr 03, 202211:32 AM (IST)Posted by Deepak Vyas
विपक्ष का दावा: हमारे पास 200 सांसदों का समर्थन
विपक्ष का दावा है कि उनके पास 200 सांसदों का समर्थन हासिल है। विपक्ष का कहना है कि इमरान बहुमत को किसी भी कीमत पर नहीं छू सकते हैं।
Apr 03, 202211:31 AM (IST)Posted by Deepak Vyas
वोटिंग में हारे तो गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान खान: शेख रशीद
पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि यदि आज इमरान अविश्वास प्रस्ताव में हारे तो विपक्ष उन्हें गिरफ्तार कर सकता है।
Apr 03, 202211:22 AM (IST)Posted by Deepak Vyas
अविश्वास प्रस्ताव से पहले पाक गृहमंत्री का बयान- 'चुनाव ही एकमात्र समाधान'
अविश्वास प्रस्ताव से पहले पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद का बयान आया है। इसमें उन्होंने कहा है कि चुनाव ही एक मात्र समाधान है।
Apr 03, 202211:10 AM (IST)Posted by Deepak Vyas
इमरान पर विपक्ष को संसद जाने से रोकने की साजिश का आरोप
सूत्रों ने बताया कि विपक्ष को संसद जाने से रोकने की साजिश की जा रही है। इमरान सरकार द्वारा हमले की साजिश रची जा रही है।
Apr 03, 202211:10 AM (IST)Posted by Deepak Vyas
स्पीकर के खिलाफ दिया अविश्वास प्रस्ताव
संसद पहुंच रहे विपक्ष ने पाक असेंबली के स्पीकर असद कैसर के खिलाफ अविश्वास प्रसताव दिया है।
Apr 03, 202211:07 AM (IST)Posted by Deepak Vyas
बिलावल भुट्टो, जरदारी, शहबाज शरीफ संसद पहुंचे
पाकिस्तान में पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बीच सांसद असेंबली में पहुंचने लगे हैं। थोड़ी देर पहले शहजाब शरीफ, आसिफ अली जरदारी बिलावल भुट्टो संसद पहुंचे हैं।
Apr 03, 202210:26 AM (IST)Posted by Deepak Vyas
नवाज की बेटी ने हमले के लिए इमरान को बताया जिम्मेदार
पिता पर हमले की खबर के बाद नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने इस हमले के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही इमरान की गिरफ्तारी भी मांग की है। नवाज शरीफ पर पीटीआई कार्यकर्ता ने हमला कर दिया था। हमले में नवाज का अंगरक्षक घायल हो गया।
Apr 03, 202210:16 AM (IST)Posted by Deepak Vyas
पाक में पंजाब के गर्वनर पद से हटाए गए
प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले पंजाब प्रांत के गर्वनर को पद से हटा दिया गया है। पाकिस्तान के अखबार डॉन की खबर के मुताबिक पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी ने बताया कि पंजाब के गर्वनर मोहम्मद सर्वर को पद से हटा दिया गया है। नए गवर्नर की सूचना बाद में दी जाएगी।
Apr 03, 202210:12 AM (IST)Posted by Deepak Vyas
पूर्व पाक पीएम नवाज शरीफ पर हमला
पाकिस्तान की असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव से पहले लंदन में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर हमला हुआ है। लंदन में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर पीटीआई के एक कार्यकर्ता ने हमला किया है।
Apr 03, 20229:23 AM (IST)Posted by Deepak Vyas
इस्लामाबाद के कई इलाकों में हिंसा की आशंका, कर्फ्यू लगाया
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद कई इलाकों में हिंसा की आशंका जताई जा रही है। इसके चलते पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। साथ ही कर्फ्यू लगा दिया गया है। दरअसल, इमरान नेटीवी पर उकसाने वाला भाषण दिया था। जिसमें उन्होंने इस्लामाबाद के एक चौक पर बड़ी संख्या में लोगों को सुबह 10 बजे एकत्र होने के लिए कहा था।
Apr 03, 20229:20 AM (IST)Posted by Deepak Vyas
इस्लामाबाद में इमरजेंसी, कई इलाकों में हिंसा की आशंका
पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव से पहले बड़ी खबर आ रही है। वहां राजधानी इस्लामाबाद में इमरजेंसी लगा दी गई है। साथ ही कई कई इलाकों में हिंसा की आशंका जताई गई है।
Apr 03, 20229:19 AM (IST)Posted by Deepak Vyas
आज अविश्वास प्रस्ताव का सामना
पाकिस्तन के पीएम इमरान खान आज अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे। हालांकि उन्होंने पहले कह चुके हैं कि वे आखिरी बॉल तक लड़ेंगे।
Apr 03, 20229:14 AM (IST)Posted by Deepak Vyas
विपक्ष का दावा- 'हमारे पास 199 सांसद'
पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बीच विपक्ष का दावा है कि उनके पास 199 सांसद हैं। वहीं इमरान खान ने कहा कि यदि विपक्ष जीता तो यह अमेरिका की जीत होगी। इमरान खान कह चुके हैं कि उन्हें हटाने के लिए विदेश ताकतें खेल खेल रही हैं।
Apr 03, 20229:12 AM (IST)Posted by Deepak Vyas
सुबह 11 बजे सांसद पहुंचेंगे असेंबली
पाकिस्तान में आज 11 बजे सभी सांसद असेंबली में पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार 12 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू होगी।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्शन