Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Pakistan Economy: दिवालिया होने की राह पर पाकिस्तान! एक डॉलर की कीमत 200 रुपए तक पहुंची, जानिए किन लग्जरी चीजों पर कर रहा कटौती

Pakistan Economy: दिवालिया होने की राह पर पाकिस्तान! एक डॉलर की कीमत 200 रुपए तक पहुंची, जानिए किन लग्जरी चीजों पर कर रहा कटौती

कंगाल पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर आगे बढ़ रहा है। इमरान खान के बाद भले ही शहबाज शरीफ पाक के पीएम बन गए, लेकिन कंगाल पाकिस्तान के हाल खस्ता ही हैं।

Edited by: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: May 19, 2022 11:13 IST
Pakistan PM Shahbaz Sharif - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Pakistan PM Shahbaz Sharif 

Highlights

  • शहबाज पीएम बने तब 182 रुपए थी डॉलर की कीमत
  • इमरान सरकार ने विदेशी कर्ज की किश्तें नहीं चुकाईं
  • लग्जरी कारें और कॉस्मेटिक्स के इम्पोर्ट पर बैन

Pakistan Economy: कंगाल पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर आगे बढ़ रहा है। इमरान खान के बाद भले ही शहबाज शरीफ पाक के पीएम बन गए, लेकिन कंगाल पाकिस्तान के हाल खस्ता ही हैं। यहां डॉलर के मुकाबले  पाकिस्तानी रुपए की कीमत करीब 200 हो गई है। माना जा रहा है कि गुरुवार को एक डॉलर के बदले 200 पाकिस्तानी रुपए देने होंगे। इसके साथ ही डॉलर की ब्लैक मार्केटिंग भी तेजी से बढ़ी और सरकार इसे रोक पाने में नाकाम साबित हुई है। सरकार ने लग्जरी और गैर जरूरी आयटम्स के इम्पोर्ट पर सख्ती से बैन करने का ऐलान किया है।

डॉलर 200 रुपए के बिल्कुल करीब

फॉरेक्स एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान (FAP) और बिजनेस रिकॉर्डर पाकिस्तान की बुधवार रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को एक डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपए 199 तक पहुंच गया। माना जा रहा है कि गुरुवार को यह 200 रुपए से ज्यादा हो जाएगा।

11 अप्रैल को जब शाहबाज शरीफ की गठबंधन सरकार सत्ता में आई थी, तब डॉलर के मुकाबले रुपए 182 रुपए था। इसके बाद इसमें तेजी से गिरावट हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान सरकार ने विदेशी कर्ज की किश्तें भी नहीं चुकाईं और नई सरकार के लिए यह बहुत बड़ी मुसीबत है। इसके अलावा अमीर तबका डॉलर्स की होर्डिंग कर रहा है। इसकी वजह से इसकी ब्लैक मार्केटिंग हो रही है। यहां एक डॉलर के बदले 260 पाकिस्तानी रुपए देने पड़ रहे हैं।

लग्जरी कारें और कॉस्मेटिक्स के इम्पोर्ट पर बैन

इकोनॉमी तबाह होते देख सरकार के भी हाथ-पैर फूल गए। बुधवार दोपहर वजीर-ए-आजम शाहबाज शरीफ ने एक इमरजेंसी बैठक बुलाई। वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल के अलावा फाइनेंस सेक्रेटरी और कुछ फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स शामिल हुए।

मीटिंग के बाद एक लिखित बयान जारी किया गया। इसके मुताबिक- लग्जरी कारों और इसी तरह के दूसरे गैर जरूरी सामानों के साथ ही कॉस्मेटिक्स के इम्पोर्ट पर भी तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी गई। जिन आयटम्स के आयात पर रोक लगाई गई है, उनकी लिस्ट गुरुवार को जारी की जा सकती है। पाकिस्तान का अमीर तबका बड़े पैमाने पर विदेशी कारें इम्पोर्ट करता है। इसके अलावा विदेशी कॉस्मेटिक्स खासतौर पर क्रीम और महंगे परफ्यूम इम्पोर्ट किए जाते हैं।

अब IMF से ही उम्मीद

पाकिस्तान का 19वां IMF प्रोग्राम इमरान सरकार गिरने के पहले ही अटक गया था। दरअसल, IMF ने पाकिस्तान से कहा था कि वो अगर वो इकोनॉमी को दुरुस्त करना चाहता है तो तमाम तरह की सब्सिडी खत्म करे, फ्यूल की कीमतों को इंटरनेशनल मार्केट के लेवल पर लाए और बिजली महंगी करे। इमरान को जब लगा कि सरकार गिरने वाली है तो उन्होंने फ्यूल महंगा करने के बजाए 10 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता कर दिया। जवाब में IMF ने फंड रिलीज करने से इनकार कर दिया। अब शाहबाज शरीफ सरकार फिर दोहा में IMF की चौखट पर पहुंच गई है। हालांकि, राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए इस बात की कोई संभावना नहीं है कि IMF फंड रिलीज करेगा।विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो अमेरिका पहुंच गए हैं। अगर अमेरिका ने दखल दिया तो शायद ये उम्मीद की जा सकती है कि IMF कुछ सख्त शर्तों के साथ पाकिस्तान को थोड़ी राहत और मोहलत दे।

पाक को और कर्ज में डुबो गए इमरान

गौरतलब है कि इमरान खान ने अपने कार्यकाल में पाकिस्तान की जनता को सिर्फ अपने राज में 18 लाख करोड़ रुपए के कर्ज में डुबो दिया। तब्दीली की बात करके सत्ता पाने वाले इमरान खान ने अपने राज में पाकिस्तान की जनता पर प्रति दिन 1400 करोड़ रुपए का कर्जा थोप दिया। 75 साल में जितना कर्जा किसी सरकार ने नहीं छोड़ा, उससे ज्यादा उधारी इमरान पाकिस्तानियों के सिर पर चढ़ा गए। पाकिस्तान पर फरवरी 2022 तक कर्ज चढ़कर 43 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपए हो गया था। इसमें से अकेले 18 लाख करोड़ रुपए का उधार वाला कर्ज साढ़े तीन साल में इमरान खान ने पाकिस्तान चलाने के लिए लिया।आज  पूरी दुनिया आर्थक संकट के दौर से गुजर रही है। ऐसे में कंगाल पाकिस्तान के लिए अर्थव्यवस्था को पहले के स्तर पर बनाए रखना भी बड़ी चुनौती बन गई है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement