Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Pakistan News: ‘‘अगर हम परमाणु शक्ति बन सकते हैं, तो एक आर्थिक ताकत भी बन सकते हैं": शहबाज शरीफ

Pakistan News: ‘‘अगर हम परमाणु शक्ति बन सकते हैं, तो एक आर्थिक ताकत भी बन सकते हैं": शहबाज शरीफ

Pakistan News: पाकिस्तान के पीएम ने अपने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि अगर हम एक परमाणु शक्ति बन सकते हैं, तो हम एक आर्थिक ताकत भी बन सकते हैं, लेकिन इसके लिए हमें दिन-रात प्रयास करना होगा।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: August 14, 2022 21:16 IST
Pakistani PM Shehbaz Sharif(File Photo)- India TV Hindi
Image Source : PTI Pakistani PM Shehbaz Sharif(File Photo)

Highlights

  • शहबाज शरीफ ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर आर्थिक ताकत बनने का संकल्प जताया
  • शरीफ ने वैचारिक मतभेद दरकिनार कर एक ‘आर्थिक चार्टर’ पर सहमत होने का आग्रह किया
  • पीएम शरीफ ने कहा कि हमें एक आर्थिक ताकत बनने के लिए प्रतिबद्ध होना होगा

Pakistan News: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को एक आर्थिक ताकत में तब्दील करने का संकल्प जताया। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से इस दृष्टिकोण को साकार करने के लिए साथ आने का आग्रह किया। इस्लामाबाद स्थित ‘जिन्ना कन्वेंशन सेंटर’ में ध्वजारोहण समारोह को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्तर की एक वार्ता समय की जरूरत है, जिससे सभी हितधारकों द्वारा ‘आर्थिक चार्टर’ को लेकर आम सहमति बनाई जा सके। हमें एक आर्थिक ताकत बनने के लिए प्रतिबद्ध होना होगा।’’

सरकार युवाओं को हरसंभव अवसर मुहैया कराएगी

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, ‘‘अगर हम परमाणु शक्ति बन सकते हैं, तो हम एक आर्थिक ताकत भी बन सकते हैं, लेकिन इसके लिए हमें दिन-रात प्रयास करना होगा।’’ प्रधानमंत्री ने सभी दलों के नेताओं से वैचारिक मतभेद दरकिनार कर एक ‘आर्थिक चार्टर’ पर सहमत होने का आग्रह किया ताकि सरकार में बदलाव होने के बावजूद नीतियां जारी रह सकें। शरीफ ने कहा कि सरकार युवाओं को हरसंभव अवसर मुहैया कराएगी क्योंकि देश का भविष्य युवा पीढ़ी से जुड़ा है। 

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भी ऐसे दिया अपना संदेश 

वहीं, 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने राष्ट्र के नाम अपने संदेश में कहा, ‘‘हमें देश के सामने आने वाली वित्तीय, आर्थिक और सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट रहने की जरूरत है। आइए संकल्प लें कि हम अपने लोगों और मातृभूमि की गरिमा एवं स्वाभिमान के लिए कोई भी बलिदान देने से पीछे नहीं हटेंगे।’’ 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement