Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Pakistan News| भारत के साथ 'स्थाई शांति' चाहते हैं, कश्मीर मुद्दे के हल के लिए युद्ध कोई विकल्प नहीं: शहबाज

Pakistan News| भारत के साथ 'स्थाई शांति' चाहते हैं, कश्मीर मुद्दे के हल के लिए युद्ध कोई विकल्प नहीं: शहबाज

Pakistan News: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि उनका देश बातचीत के जरिए भारत के साथ ‘स्थाई शांति’’ चाहता है और कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए युद्ध दोनों देशों के लिए कोई विकल्प नहीं है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 20, 2022 17:07 IST, Updated : Aug 20, 2022 17:07 IST
Pakistani Prime Minister Nawaz Sharif(File Photo)
Image Source : AP Pakistani Prime Minister Nawaz Sharif(File Photo)

Highlights

  • पाकिस्तान क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है: शरीफ
  • "हम बातचीत के जरिए भारत के साथ स्थाई शांति चाहते हैं"
  • "पाकिस्तान अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए सेना पर खर्च करता है"

Pakistan News: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि उनका देश बातचीत के जरिए भारत के साथ ‘स्थाई शांति’’ चाहता है और कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए युद्ध दोनों देशों के लिए कोई विकल्प नहीं है। ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ अखबार की खबर के अनुसार, हार्वर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों के एक समूह को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के तहत कश्मीर मुद्दे का हल क्षेत्र में स्थाई शांति से जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री शरीफ ने शुक्रवार शाम कहा, ‘‘पाकिस्तान क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ 

युद्ध किसी भी देश के लिए कोई विकल्प नहीं

खबर के अनुसार, शरीफ ने कहा, ‘‘हम बातचीत के जरिए भारत के साथ स्थाई शांति चाहते हैं क्योंकि युद्ध किसी भी देश के लिए कोई विकल्प नहीं है।’’ गौरतलब है कि कश्मीर मुद्दा और सीमा पार से होने वाली आतंकवादी गतिविधियों के कारण भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध अक्सर तनावपूर्ण रहा है। भारत द्वारा पांच अगस्त, 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त किए जाने, जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने और राज्य को पांच अगस्त 2019 को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बंट जाने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध और खराब हो गए। 

नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए कंपटीशन करनी चाहिए

भारत ने बार-बार कहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग ‘‘था, है और हमेशा रहेगा।’’ भारत का कहना है कि वह आतंकवाद, अस्थिरता और हिंसा मुक्त माहौल में पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसियों जैसा संबंध चाहता है। छात्रों के साथ बातचीत में शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान और भारत को व्यापार, अर्थव्यवस्था और अपने-अपने नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए कंपटीशन करनी चाहिए। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान आक्रामक नहीं है, लेकिन उसके परमाणु हथियार और प्रशिक्षित सेना प्रतिरोधक शक्ति है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए सेना पर खर्च करता है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement