Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Pakistan News: पाकिस्तान के वित्त मंत्री की चेतावनी, कहा- आने वाले दिन बुरे रहने वाले हैं

Pakistan News: पाकिस्तान के वित्त मंत्री की चेतावनी, कहा- आने वाले दिन बुरे रहने वाले हैं

Pakistan News: पाकिस्तान के वित्त मंत्री इस्माइल ने कहा कि मैं तीन महीने तक इंपोर्ट बढ़ाने की इजाजत नहीं दूंगा और इस बीच हम नीति लाएंगे। वृद्धि कुछ हद तक प्रभावित तो होगी लेकिन कोई और विकल्प नहीं है।

Edited By: Akash Mishra
Published : Aug 05, 2022 17:38 IST, Updated : Aug 05, 2022 17:38 IST
Pakistani Finance Minister Miftah Ismail(File Photo)
Image Source : TWITTER Pakistani Finance Minister Miftah Ismail(File Photo)

Highlights

  • सरकार अगले तीन महीने के लिए इंपोर्ट पर नियंत्रण जारी रखेगी-मिफ्ताह इस्माइल
  • "सरकार पूर्ववर्ती इमरान खान सरकार की आर्थिक नीतियों का खामियाजा भुगत रही"
  • "हम सही रास्ते पर हैं लेकिन खराब दिन देखने पड़ेंगे"

Pakistan News: पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने आगाह किया है कि नकदी संकट से जूझ देश के लिए आने वाले दिन ‘बुरे’ रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अगले तीन महीने के लिए इंपोर्ट पर नियंत्रण जारी रखेगी। पाकिस्तान शेयर बाजार में एक कार्यक्रम में इस्माइल ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार पूर्ववर्ती इमरान खान सरकार की आर्थिक नीतियों का खामियाजा भुगत रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि अगर हम तीन महीने के लिए इंपोर्ट पर काबू पा लें, हम विभिन्न माध्यम से एक्सपोर्ट बढ़ा सकते हैं।

देश के बजट घाटे ने छुआ आसमान  

जियो टीवी ने इस्माइल के हवाले से कहा, ‘‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सरकार के कार्यकाल में देश का बजट घाटा 1,600 अरब डॉलर था। बीते चार साल में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की सरकार तले यह आंकड़ा बढ़कर 3,500 करोड़ डॉलर हो गया।चालू खाते का घाटा इतना अधिक होने पर कोई भी देश वृद्धि नहीं कर सकता, न ही स्थिरता रह सकती है।’’ 

तीन महीने तक नहीं होगा कोई इंपोर्ट

इस्माइल ने कहा, ‘‘मैं तीन महीने तक आयात बढ़ाने की इजाजत नहीं दूंगा और इस बीच हम नीति लाएंगे। बढ़ोतरी कुछ हद तक प्रभावित तो होगी लेकिन कोई और विकल्प नहीं है।’’ पिछले वित्त वर्ष में पाकिस्तान ने 80 अरब डॉलर का इंपोर्ट किया जबकि एक्सपोर्ट 31 अरब डॉलर का किया। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार को देश को संभावित चूक से बचाना होगा और तात्कालिक एवं छोटी अवधि के कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम सही रास्ते पर हैं लेकिन खराब दिन देखने पड़ेंगे। अगर हम तीन महीने के लिए इंपोर्ट पर काबू पा लें, हम विभिन्न माध्यम से एक्सपोर्ट बढ़ा सकते हैं।’’

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement