Pakistan News: अल-अजीजिया मामले में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो नवाज शरीफ की सजा को अंतरिम पंजाब कैबिनेट ने निलंबित कर दिया है। पाकिस्तान का जियो न्यूज से हवाले से यह खबर आई है। एआरवाई न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एक बड़े घटनाक्रम में, अंतरिम पंजाब सरकार ने मंगलवार को अल-अजीजिया मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दी गई सजा को 'निलंबित' कर दिया। नवाज शरीफ को एवेनफील्ड और अल-अजीजिया मामले में अदालतों द्वारा दोषी ठहराया गया था। इसका मतलब है कि वह अब अगला आम चुनाव लड़ने के लिए पात्र हैं।
अल अजीजिया मामले में 7 साल की सुनाई थी सजा
इससे पहले अदालत ने नवाज को एवेनफील्ड मामले में 10 साल की जेल और अल-अजीजिया मामले में 7 साल की सजा सुनाई थी। इसके अलावा, अदालत ने उन्हें अगले 10 वर्षों के लिए सार्वजनिक पद संभालने से भी अयोग्य घोषित कर दिया था गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने चार साल के लंबे अंतराल के बाद लंदन से शनिवार को वतन वापसी की है। हाल ही में स्वदेश लौटे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लाहौर में पहली जनसभा की थी। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी लोगों की नब्ज टटोलते हुए निशाने पर वार करने का प्रयास किया। दरअसल नवाज शरीफ आगामी चुनाव में अपनी पार्टी की अगुवाई में चुनाव जीतने के इरादे से पाकिस्तान वापस आए हैं। वह फिर से पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। लिहाजा उन्होंने पाकिस्तानियों को आते ही कई बड़े सपने दिखाए हैं।
देश की माली हालत पर शरीफ ने जताया था अफसोस
नवाज शरीफ ने नकदी की कमी से जूझ रहे देश के मौजूदा आर्थिक संकट पर शनिवार को अफसोस जताया था और दावा किया कि अगर यह देश उनके 1990 के ‘आर्थिक मॉडल’ पर आगे बढ़ता, तो यहां एक भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं होता। पाकिस्तान लौटने के कुछ घंटों बाद ही 73 वर्षीय शरीफ ने शनिवार शाम यहां मीनार-ए-पाकिस्तान पर जमा भारी भीड़ को संबोधित किया था