Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Pakistan News : मरियम नवाज ने इमरान खान की पार्टी से बढ़ाया ‘दोस्ती का हाथ’, जानिए क्या कहा

Pakistan News : मरियम नवाज ने इमरान खान की पार्टी से बढ़ाया ‘दोस्ती का हाथ’, जानिए क्या कहा

Pakistan News :मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने कहा- ‘मैं पीटीआई से नहीं लड़ना चाहती। मैं चाहती हूं कि पाकिस्तान तरक्की करे और इसके लिए मैं पीटीआई के युवाओं और उसके समर्थकों से दोस्ती, शांति और प्यार का हाथ बढ़ाती हूं। मैं इमरान खान से यह भी कहती हूं कि देश को आगे बढ़ने दें।’

Edited By: Niraj Kumar
Published : Jul 16, 2022 19:00 IST, Updated : Jul 16, 2022 19:00 IST
Maryam Nawaz
Image Source : AP/FILE Maryam Nawaz, daughter of former Prime Minister Nawaz Sharif

Highlights

  • मुख्यधारा के दो राजनीतिक दलों के बीच लड़ाई ठीक नहीं-मरियम
  • मैं चाहती हूं कि पाकिस्तान तरक्की करे-मरियम
  • इमरान खान से अपील करती हूं कि देश को आगे बढ़ने दें-मरियम

Pakistan News : सत्तारूढ़ पीएमएल-एन की नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) की बेटी मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने पहली बार इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से ‘दोस्ती का हाथ’ बढ़ाते हुए कहा है कि मुख्यधारा के दो राजनीतिक दलों के बीच लड़ाई उनके हित में नहीं है। 

इमरान को मरियम का पैगाम

  1. मैं पीटीआई से नहीं लड़ना चाहती
  2. मैं चाहती हूं कि पाकिस्तान तरक्की करे 
  3. दोस्ती, शांति और प्यार का हाथ बढ़ाती हूं
  4. इमरान खान देश को आगे बढ़ने दें

दोस्ती, शांति और प्यार का हाथ बढ़ाती हूं-मरियम

मरियम ने पंजाब प्रांत में महत्वपूर्ण उपचुनावों से पहले शुक्रवार को पंजाब प्रांत के मुल्तान शहर में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं पीटीआई से नहीं लड़ना चाहती। मैं चाहती हूं कि पाकिस्तान तरक्की करे और इसके लिए मैं पीटीआई के युवाओं और उसके समर्थकों से दोस्ती, शांति और प्यार का हाथ बढ़ाती हूं। मैं इमरान खान से यह भी कहती हूं कि देश को आगे बढ़ने दें।’ 

पंजाब की 20 प्रांतीय विधानसभा सीटों पर चुनाव

पंजाब की 20 प्रांतीय विधानसभा सीटों पर रविवार को उपचुनाव होंगे। अगर इमरान की पार्टी 12 से 13 सीटें जीतती है, तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री हमजा शहबाज को सदन में बहुमत से बाहर करने में कामयाब हो जाएगी। मरियम ने 2018 में ‘खान के पक्ष में चुनावों में धांधली करने के लिए’’ ‘रिजल्ट ट्रांसमिशन सिस्टम’ (आरटीएस) को अप्रभावी बनाने के लिए पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद उन्हें ‘अच्छी नींद’ आई क्योंकि उनकी पार्टी की सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी की। 

कोट लखपत जेल में मौत की कोठरी देखने की जरूरत-मरियम

मरियम ने कहा कि वह कोट लखपत जेल में जेल की कोठरी की अपनी तस्वीरें साझा कर सकती हैं, जहां वह 2018 के चुनावों से पहले अपने पिता के साथ लंदन से आने के बाद कैद थीं। उन्होंने कहा, ‘मैं इमरान खान को बताना चाहती हूं कि जेल में मौत की कोठरी क्या है। आपको (खान) कोट लखपत जेल में मौत की कोठरी देखने की जरूरत है, जहां आपने मुझे महीनों तक रखा, जहां बाथरूम के बीच दीवार नहीं थी? क्या मुझे आपको तस्वीरें भेजनी चाहिए।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement