Highlights
- इस्लामाबाद के 1-10 सेक्टर में हुई शर्मनाक घटना
- वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने वीडियो को शेयर किया
- मामले के तूल पकड़ने पर हरकत में आई इस्लामाबाद पुलिस
Pakistan News: पाकिस्तान में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला इस्लामाबाद से सामने आया है, जहां सड़क पर चल रही एक महिला के साथ छेड़छाड़ की गई। यह घटना कैमरे में कैद हो गई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना इस्लामाबाद के 1-10 सेक्टर में हुई। इस घटना के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बुर्का पहने एक महिला रात सड़क पर अकेले चल रही है। एक व्यक्ति भागकर आता है और अचानक उसे पीछे से जकड़ लेता है। महिला उसे दूर धकेलने की कोशिश करती है, लेकिन सफल नहीं होती। महिला को परेशान करने के बाद आदमी भाग जाता है।
हामिद मीर ने शेयर किया वीडियो
वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने भी वीडियो को शेयर किया है। ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- यह घटना सभी पुरुषों के लिए एक चुनौती है कि वे अपराधी को ढूंढे, उसे सजा दें और उसे दूसरों के लिए सबक बनाएं। हमारी मांओं, बहनों और बेटियों के लिए हमें इस शख्स को ढूंढना होगा और एक मिसाल पेश करनी होगी वरना यही घटना कल आपके घर के सामने होगी।
देखें वीडियो-
मामले के तूल पकड़ने पर हरकत में आई पुलिस
वहीं, इस मामले के तूल पकड़ने पर इस्लामाबाद पुलिस ने फौरन हरकत में आई। पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि वे मामले में कार्रवाई कर रहे हैं। इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ''इस मामले पर पुलिस की टीम काम कर रही है। संबंधित एसएचओ संपर्क में हैं, कार्रवाई की जा ही है।''
वर्कप्लेस पर 70% से ज्यादा महिलाएं उत्पीड़न का शिकार होती हैं
आपको बता दें कि पाकिस्तान में पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। पिछले दिनों एक मेट्रो स्टेशन के बाहर कई पुरुषों का एक तुर्की महिला को परेशान करने, हमला करने और छेड़छाड़ करने का एक वीडियो वायरल हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में वर्कप्लेस पर 70 फीसदी से ज्यादा महिलाएं उत्पीड़न का शिकार होती हैं। इससे पहले साल 2021 में एक टिकटॉकर ने भी आरोप लगाया था कि पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर एक वीडियो फिल्माने के दौरान लाहौर में सैकड़ों लोगों ने उस पर हमला किया था। FIR में, महिला ने आरोप लगाया था कि लोगों ने उसके कपड़े फाड़ दिए और उसे हवा में उछालते रहे, जबकि वह और उसके साथी भीड़ से बचने की कोशिश कर रहे थे।