Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Pakistan News: नई मुश्किल में घिरे पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान, हो सकती है गिरफ्तारी

Pakistan News: नई मुश्किल में घिरे पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान, हो सकती है गिरफ्तारी

Pakistan News: देश की शीर्ष जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं होने और अवैध फंडिंग के मामले में उसके नोटिस का जवाब नहीं देने के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Aug 21, 2022 13:08 IST, Updated : Aug 21, 2022 13:32 IST
Imran Khan- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Imran Khan

Highlights

  • जज और दो पुलिस अधिकारियों को धमकी देने का मामला दर्ज हुआ
  • मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने रोका भाषण का प्रसारण
  • एक अन्य मामले में गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान खान

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पूर्व पीएम के खिलाफ जज और दो पुलिस अधिकारियों को धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है। शिकायत में कहा गया है कि शनिवार शाम को F-9 पार्क में हुई पब्लिक मीटिंग के दौरान इमरान ने यह धमकी दी। जिसके बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान पर आतंकवाद विरोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने रोका भाषण का प्रसारण 

वहीं, मामला चर्चा में आने के बाद पाकिस्तान के मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने भी खान पर एक्शन लिया है। मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने उनके भाषणों के लाइव प्रसारण पर रोक लगा दी है। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) ने कहा कि इमरान के रिकॉर्ड किए गए भाषण की प्रभावी निगरानी होगी। इसके बाद ही उन्हें प्रसारित करने की इजाजत दी जाएगी।

Imran Khan

Image Source : AP
Imran Khan

गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान खान 

गौरतलब है कि पूर्व पीएम इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार पहले से ही लटक रही है। देश की शीर्ष जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं होने और अवैध फंडिंग के मामले में उसके नोटिस का जवाब नहीं देने के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने इस संबंध में शुक्रवार को इमरान खान को दूसरा नोटिस जारी किया है।

सलमान रुश्दी पर हमले की इमरान खान ने की निंदा

ब्रिटेन के एक प्रमुख अखबार को दिए गए साक्षात्कार में इमरान ने सलमान रुश्दी पर हाल ही में हुए प्राणघातक हमले को लेकर बात की है। पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि सलमान रुश्दी पर हुआ खौफनाक हमला दुखदायी है। भले ही सलमान की पुस्तक The Satanic Verses को लेकर विश्वभर के मुस्लिमों में आक्रोश रहा है। लेकिन किसी पर भी इस तरह का हमला नहीं किया जा सकता इस तरह का हमला सही नहीं है।

Imran Khan

Image Source : AP
Imran Khan

सलमान रुश्दी पर इमरान खान ने अपना विचार रखते हुए कहा कि सलमान खुद मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं इसलिए वे चीजों को समझते हैं। सलमान रुश्दी को पता है कि मुस्लिमों के दिल में पैगंबर मोहम्मद के लिए कितनी इज्जत है। इमरान खान ने कहा कि वे समझ सकते हैं कि सलमान रुश्दी को लेकर मुस्लिमों के मन में गुस्सा है, लेकिन इस तरह के हमले को सही नहीं ठहराया जा सकता है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement