Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Pakistan News: पाकिस्तान में बम विस्फोट में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 8 हुई

Pakistan News: पाकिस्तान में बम विस्फोट में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 8 हुई

Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा जिले में मंगलवार को पाकिस्तानी तालिबान द्वारा किए गए विस्फोट के बाद पुलिस को बुधवार को तीन और शव मिले, जिससे इस धमाके में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Sep 14, 2022 14:11 IST, Updated : Sep 14, 2022 14:11 IST
representative image
Image Source : FILE PHOTO representative image

Highlights

  • मंगलवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुआ बम विस्फोट
  • बम विस्फोट में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 8 हुई

Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा जिले में मंगलवार को पाकिस्तानी तालिबान द्वारा किए गए विस्फोट के बाद पुलिस को बुधवार को तीन और शव मिले, जिससे इस धमाके में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस को मंगलवार को इसी जगह से स्थानीय शांति समिति के एक सदस्य के अलावा चार अन्य लोगों के शव मिले थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सड़क के किनारे हुए विस्फोट में मंगलवार को प्रांत के स्वात जिले में कबाल तहसील के ग्राम रक्षा परिषद (अमन समिति) के पूर्वअध्यक्ष और शांति समिति के सदस्य इदरीस खान के वाहन को निशाना बनाया गया। 

पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री ने की निंदा

 अधिकारियों ने बताया कि बड़ा बंदाई इलाके में हुए विस्फोट के कारण इदरीस खान की मौत हो गई और दो पुलिसकर्मियों समेत सात और लोग मारे गए। पुलिस ने बताया कि हमले के साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को तलाशी अभियान शुरू किया गया था। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री महमूद खान ने घटना की निंदा की।

टीटीपी के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने ली विस्फोट की जिम्मेदारी 

महमूद ने कहा कि विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों को कटघरे में खड़ा किया जाएगा। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि इदरीस खान पिछले कई सालों से सुरक्षा बलों का समर्थन कर रहे थे। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement