Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. गृहयुद्ध की तरफ बढ़ रहा पाकिस्तान! भीख मांगकर हो रहा गुजारा, नेताओं को परवाह नहीं

गृहयुद्ध की तरफ बढ़ रहा पाकिस्तान! भीख मांगकर हो रहा गुजारा, नेताओं को परवाह नहीं

राष्ट्रीय आम सहमति बनाने के बजाय देश के प्रभावशाली तबके, राजनेता और मीडिया समेत सभी लोग अपनी गलतियों पर पर्दा डालने और विरोधियों के खिलाफ कीचड़ उछालने में व्यस्त हैं।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Jan 11, 2023 21:56 IST, Updated : Jan 12, 2023 6:11 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : फाइल फोटो सांकेतिक तस्वीर

पाकिस्तान राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता और सुरक्षा के खतरे के गंभीर मुद्दों का सामना कर रहा है, लेकिन राजनेता, विशेष रूप से पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान, सत्ता के चल रहे खेल में सब कुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान की त्रासदी यह है कि सत्ता और निहित स्वार्थों के खेल से ऊपर उठकर देश और राष्ट्र को राजनीतिक और आर्थिक संकट से बाहर निकालने और खतरनाक टीटीपी के खतरे से बचाने के लिए राष्ट्रीय आम सहमति बनाने के बजाय प्रभावशाली तबके, राजनेता और मीडिया समेत सभी लोग अपनी गलतियों पर पर्दा डालने और विरोधियों के खिलाफ कीचड़ उछालने में व्यस्त हैं।

अंधकार में पाक का भविष्य

उन्हें इस बात की जरा भी परवाह नहीं है कि पाकिस्तान कब तक विदेशी मित्रों और वैश्विक वित्तीय संस्थानों से भीख मांगता रहेगा। आर्थिक स्थिरता प्राप्त करने के लिए वह अपना घर क्यों नहीं बना लेते? वह इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर, कराची, मुल्तान और पंजाब और सिंध प्रांतों के अन्य प्रमुख शहरों के भविष्य के बारे में पूरी तरह से उदासीन हैं। प्रतिष्ठान और राजनीतिक अभिजात वर्ग की भूमिका तो सराहनीय नहीं है, साथ ही पाकिस्तानी मीडिया की भूमिका भी राष्ट्रीय एकमत बनाने के बजाय समाज में विभाजन पैदा कर रही है।

जिम्मेदारी भूल चुका है देश का मीडिया

मीडिया को केवल अपनी रेटिंग और कारोबार बढ़ाने में दिलचस्पी ले रहा है। यह केवल वही आवाज देखता और सुनता है जो रोमांच और उन्माद पैदा कर सके। अगर कोई टॉक शो और अखबारों की सुर्खियों की समीक्षा करे तो पाकिस्तानी मीडिया की गंभीरता पूरी तरह से उजागर हो जाती है। पाकिस्तान के हर मीडिया हाउस का यह कर्तव्य बन गया है कि इमरान खान आज क्या कहेंगे, किस पर आरोप लगाया और किसे अपमानित किया।

अचकजई को किया नजरअंदाज 

5 जनवरी को, इस्लामाबाद बार एसोसिएशन ने पख्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी के अध्यक्ष महमूद खान अचकजई को महत्वपूर्ण राष्ट्रीय विषय 'पाकिस्तान का अस्तित्व लोकतंत्र, कानून के शासन और संविधान में निहित है' पर भाषण देने के लिए आमंत्रित किया था। अचकजई जैसी महान शख्सियत का यह भाषण मीडिया का ध्यान और बहस का केंद्र होना चाहिए था, लेकिन दुख की बात है कि मीडिया ने इसे लगभग ब्लैक आउट कर दिया।

चुनावों और राजनीतिक इंजीनियरिंग

अपने भाषण में, अचकजई ने क्षेत्र और पाकिस्तान के सामने आने वाले संकटों और इसके पीछे के कारणों से निपटने के लिए व्यवहार्य कार्य योजना बनाई। उन्होंने कहा कि इस बार पाकिस्तान वास्तविक अर्थों में गंभीर संकट का सामना कर रहा है, जिसे पारंपरिक चुनावों और राजनीतिक इंजीनियरिंग के माध्यम से हल नहीं किया जा सकता है। उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सभी हितधारकों को एक साथ बैठने की आवश्यकता है।

समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो...

अचकजई ने मौजूदा चुनौतियों से निपटने के लिए संयुक्त कार्रवाई करने के लिए इमरान खान सहित सभी राजनीतिक ताकतों को एक साथ बैठने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी की राजनीति बाद में की जा सकती है, वह अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। अचकजई ने कहा कि आर्थिक संकट, गरीबी और महंगाई इस हद तक पहुंच गई है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो पाकिस्तान को अराजकता और गृहयुद्ध का सामना करना पड़ सकता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement