Pakistan Live: पाकिस्तान में सियासती घमासान जारी है। इसी बीच नेशनल असेंबली भंग करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई शुरू हो गई है। वहीं विपक्ष सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पाकिस्तान में रविवार का दिन सियासी उठापटक वाला रहा। इमरान सरकार के पास बहुमत लायक जरूरी संख्या बल नहीं था और विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर इमरान सरकार के गिरने के प्रति पूरी तरह आश्वस्त था। इसके बाद बीते रविवार को निर्धारित समय से देर से शुरू हुई पाकिस्तान की संसद की कार्यवाही चंद मिनट ही चल पाई और डिप्टी स्पीकर ने इमरान सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इसके बाद नेशनल असेंबली भंग कर दी गई थी। इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। विपक्ष ने यह मामला सुप्रीम कोर्ट में उठाया और वे चाहते थे कि रविवार को ही इस पर फैसला आ जाए। विपक्ष सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बाद अपनी नई रणनीति तय करेगा।