Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Imran Speech Highlights: इमरान बोले- मैंने जब ड्रोन अटैक्स के खिलाफ धरने दिए तो मुझे 'तालिबान खान' तक कहा गया

Imran Speech Highlights: इमरान बोले- मैंने जब ड्रोन अटैक्स के खिलाफ धरने दिए तो मुझे 'तालिबान खान' तक कहा गया

पड़ोसी देश पाकिस्तान की सियासत में उथल-पुथल मची है। पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इस पर आज बहस होगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 01, 2022 0:01 IST
Imran Khan, Pak PM
Image Source : PTI FILE PHOTO Imran Khan, Pak PM

Pakistan Live: पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से सियासी उथल-पुथल मची हुई है। मुल्क के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी संकट में है और शहबाज शरीफ पूरे जोर-शोर से उनकी विदाई तय करवाने में लगे हुए हैं। अपने एक अहम सहयोगी दल के पाला बदलने के बाद इमरान संसद में प्रभावी रूप से बहुमत खो चुके हैं और विपक्ष पहले ही उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर चुका है। ऐसे में पाकिस्तान का सियासी घटनाक्रम दिलचस्प होता जा रहा है। पाकिस्तान में पल-पल बदल रही सियासत की खबरों के लिए इंडिया टीवी के साथ जुड़े रहें:

Latest World News

Pakistan Live: 31 MARCH

Auto Refresh
Refresh
  • 9:26 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मैं आखिरी गेंद तक लड़ता रहूंगा: इमरान खान

    इस रविवार को इस मुल्क का फैसला होने वाला है। क्या वही गुलामों वाली पॉलिसी होगी? करप्ट लोग होंगे, जिनके ऊपर 30-30 साल से करप्शन के केस हैं। मैं इस्तीफा नहीं दूंगा, आखिरी गेंद तक लड़ता रहूंगा: इमरान खान

  • 9:25 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अमेरिका मुझे हटाना चाहता है: इमरान खान

    8 मार्च को एक विदेशी देश (अमेरिका) से हमें मैसेज आता है जिसमें बहाना दिया जाता है कि वे पाकिस्तान पर क्यों गुस्सा हैं। और अगर इमरान खान को हटा दिया जाता है तो पाकिस्तान को माफ कर दिया जाएगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो पाकिस्तान को मुश्किल वक़्त का सामना करना पड़ेगा: पाकिस्तान PM इमरान खान

  • 9:20 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मोदी से छिप-छिपकर मिलते थे नवाज शरीफ: इमरान खान

    नवाज शरीफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छिप-छिपकर मिलते थे। मोदी ने राहील शरीफ को, हमारे आर्मी चीफ को दहशतगर्द कहा था। ऐसे लोग उनको पसंद हैं: इमरान खान

  • 9:09 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुझे 'तालिबान खान' तक कहा गया: इमरान खान

    मैंने जब ड्रोन अटैक्स के खिलाफ धरने दिए तो मुझे 'तालिबान खान' तक कहा गया। हमारे देश के उस समय के सीनियर लीडर्स ने अमेरिका की नारजगी के डर से कुछ नहीं कहा। किस किताब में लिखा है कि कोई दूसरा मुल्क हमारे यहां आए, हमारे लोगों को मारे, और यह भी पता न करे कि मरने वाला आतंकी था या बेकसूर था। और जब मासूम लोगों पर हमले होते थे, तो वे लोग पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ हो जाते थे, क्योंकि हम अमेरिका के साथ थे: इमरान खान

  • 9:05 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हमारे कबायली लोगों का बुरा हाल हुआ: इमरान खान

    कोई एक मुल्क बता दें जिसने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपने 80 हजार लोगों की शहादत दी हो। आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि अमेरिका के साथ मिलकर लड़ी गई इस जंग में हमारे कबायली लोगों का क्या हाल हुआ। कभी आतंक के खिलाफ जंग के लिए हमें क्रेडिट मिला, या हमें कभी तारीफ मिली कि बहुत अच्छा काम किया?: इमरान खान

  • 9:01 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मैं वह पाकिस्तानी हूं जिसे हिंदुस्तान के अंदर सबसे ज्यादा लोग जानते थे: इमरान खान

    मैं वह पाकिस्तानी हूं जिसे हिंदुस्तान के अंदर सबसे ज्यादा लोग जानते थे। मेरी वहां के लोगों से दोस्ती थी। मैं अमेरिका को बहुत अच्छी तरह जानता हूं, वहां के नेताओं को, वहां के लोगों को जानता हूं। इंग्लैंड तो एक तरह से मेरा दूसरा घर था। मैं कभी भी इनके खिलाफ हो ही नहीं सकता। हां, उनकी जो गलत पॉलिसी है, उनकी मुखालफत करता हूं: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान

  • 8:57 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हम जमीन पर चींटियों की तरह रेंग रहे हैं: इमरान खान

    हम जमीन पर चींटियों की तरह रेंग रहे हैं। मैंने हमेशा एक चीज कही है कि न मैं किसी के सामने झुकूंगा और न अपनी कौम को किसी के सामने झुकने दूंगा। मैं कभी इस बात से पीछे नहीं हटूंगा। जब मैं पीएम बना तो मैंने फैसला किया कि हमारी फॉरेन पॉलिसी आजाद होगी। इसका कतई यह मतलब नहीं है कि हम किसी से दुश्मनी करेंगे, एंटी अमेरिकन होंगे, एंटी-इंडियन होंगे, एंटी-यूरोपियन होंगे: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान

  • 8:47 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मैं आजादी के बाद पैदा होने वाले देश की पहली पीढ़ी से हूं: इमरान खान

    मैं खुशनसीब हूं कि भगवान ने मुझे सब कुछ दिया- दौलत, शोहरत, सब कुछ। मुझे आज किसी चीज की जरूरत नहीं है, उसने मुझे सब कुछ दिया जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। पाकिस्तान मुझसे सिर्फ 5 साल बड़ा है, मैं आजादी के बाद पैदा होने वाले देश की पहली पीढ़ी से हूं: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान

  • 8:44 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    पाकिस्तान के प्रधानंमत्री बोले- ये भाषण लाइव है, रिकॉर्डेड नहीं

    अपनी सरकार पर संकट के घने बादलों के बीच इमरान खान ने गुरूवार को राष्ट्र के नाम संबोधन दिया. इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानंमत्री ने कहा कि ये भाषण लाइव है, रिकॉर्डेड नहीं है.

  • 7:11 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ‘हम इमरान खान का कचरा नहीं ढोना चाहते’

    पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने गुरुवार को कहा कि संयुक्त विपक्ष को खान को सुरक्षित रास्ता नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘निर्वाचित प्रधानमंत्री को बिना किसी और देरी के इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि वह संसद में बहुमत खो चुके हैं।’ विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के महासचिव अहसान इकबाल ने कहा कि उनकी पार्टी तत्काल नए सिरे से चुनाव चाहती है। अहसान इकबाल ने कहा, ‘हम नेशनल असेंबली का कार्यकाल पूरा होने तक (अगले साल के मध्य तक) इमरान खान का ‘कचरा’ नहीं ढोना चाहते। यदि संयुक्त विपक्ष एक साल से अधिक समय तक बिना नए जनादेश के सत्ता में रहता है, तो यह खान की तरह अलोकप्रिय हो जाएगा।’

  • 7:10 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'इमरान खान पर भरोसा नहीं कर रहा विपक्ष'

    सूत्र ने कहा कि चूंकि विपक्ष खान पर भरोसा नहीं कर रहा है, इसलिए गारंटर उसकी चिंताओं को शांत कर सकता है। सूचना मंत्री फवाद चौधरी द्वारा बुधवार को सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और प्रधानमंत्री खान के बीच बैठक की पुष्टि के एक दिन बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। पाकिस्तान के अस्तित्व के 73 से अधिक वर्षों के आधे से अधिक समय तक देश पर शासन करने वाली शक्तिशाली सेना अब तक सुरक्षा और विदेश नीति के मामलों में काफी प्रभाव दिखाती रही है।

  • 7:09 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'समझौता हुआ तो इस साल अगस्त में चुनाव'

    संघीय सरकार में उच्च पदस्थ सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सरकार और संयुक्त विपक्ष के बीच पिछले दरवाजे से बातचीत चल रही है। सूत्र ने कहा, ‘बातचीत एक बिंदु पर केंद्रित है, संयुक्त विपक्ष खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव वापस लेगा और बदले में वह नेशनल असेंबली को नए सिरे से चुनाव के लिए भंग करेंगे। अगर विपक्ष और सरकार के बीच समझौता हो जाता है तो प्रतिष्ठान में शीर्ष व्यक्ति गारंटर हो सकता है। अगर यह समझौता हो जाता है, तो इस साल अगस्त में नए चुनाव होंगे।’

  • 7:09 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'सदन को भंग करने के लिए प्रयास जारी'

    पाकिस्तान में पल-पल बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी पर संकट अभी भी बरकरार है। विपक्ष इमरान पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है और शहबाज शरीफ की ताजपोशी के लिए पूरा जोर लगा रहा है। हालांकि, उच्च पदस्थ सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को गुरुवार को बताया कि 2 प्रमुख सहयोगी दलों के पाला बदलने के बाद 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में बहुमत खोने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान और संयुक्त विपक्ष के बीच निचले सदन को भंग करने के लिए समझौते पर पिछले दरवाजे से प्रयास चल रहे हैं।

  • 6:58 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    इस्तीफा दें इमरान खान: बिलावल भुट्टो

    पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चीफ बिलावल भुट्टो ने इमरान खान पर निशाना साधते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की। बिलावल ने कहा, 'इमरान खान इस्तीफा दें, शहबाज शरीफ पीएम बनें। इमरान खान अपनी मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।'

  • 6:56 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    इमरान ने अपने मुंह पर कालिख पोत ली है: शहबाज शरीफ

    पाकिस्तान में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर बड़ा हमला बोला है। शहबाज ने कहा, 'पाकिस्तान की संसद में आज नियमों की धज्जियां उड़ी हैं। आज वोटिंग होती तो इमरान की कुर्सी चली जाती। हमारे पास 172 से ज्यादा सांसदों का समर्थन है। इमरान खान ने अपने मुंह पर कालिख पोत ली है। इमरान नियाजी, मुंह मत खुलवाओ, तुम घटिया हो। इमरान ने विदेशों से फंड लिया और पैसा छिपाया।'

  • 6:32 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पाकिस्तानी संसद की कार्यवाही 3 अप्रैल तक के लिए स्थगित

    पाकिस्तानी संसद की कार्यवाही 3 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सदन स्थगित होने के बाद संसद पाकिस्तान के विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। बता दें कि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की मांग कर रहा था।

  • 5:31 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    शहबाज शरीफ ने किया बहुमत का दावा

    पीएमएल-एन के नेता शहबाज शरीफ ने दावा किया है कि संसद में उनका बहुमत है और अभी 172 सांसद सदन में मौजूद हैं। उन्होंने कहा है कि संसद में उनके साथ अभी और सांसद जुड़ सकते हैं।

  • 1:46 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    शाम 4 बजे निचले सदन में होगी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा

    प्रधान मंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज (गुरुवार) निचले सदन सत्र के दौरान नेशनल असेंबली में चर्चा की जाएगी, जो शाम 4 बजे शुरू होगी। 

  • 10:39 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    अविश्वास प्रस्ताव पर पाक पीएम ने ये कहा

     प्रधानमंत्री इमरान ने अपने खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का जिक्र करते हुए कहा कि यह उनकी सरकार को गिराने के लिए विदेशी पैसे से पोषित चाल का एक उदाहरण है। इसके पहले कई विपक्षी नेताओं ने इमरान पर दबाव बनाया था कि वह पत्र के ब्योरे का खुलासा करें। विपक्ष ने पत्र को लेकर आलोचना करते हुए कहा था कि सरकार दबाव को दरकिनार करने और सत्ता में रहने के प्रयास के तहत ऐसा कर रही है।

  • 10:31 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    सेना प्रमुख ने इमरान से इस्तीफा देने को नहीं कहा: पाक मंत्री फवाद चौधरी

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने सेना प्रमुख द्वारा प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्तीफा देने के लिए कहने संबंधी खबरों को खारिज कर दिया है। चौधरी ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और इमरान खान के बीच हुई मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर कहा कि दोनों के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई। उन्होंने बैठक की पुष्टि करते हुए कहा, "न तो सेना प्रमुख ने उनका इस्तीफा मांगा है और न ही वह इस्तीफा देंगे।" 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement