Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बुशरा बीबी को किया गया नामजद तो बदल गए इमरान खान के सुर, सेना के सामने लगे गिड़गिड़ाने!

बुशरा बीबी को किया गया नामजद तो बदल गए इमरान खान के सुर, सेना के सामने लगे गिड़गिड़ाने!

इमरान खान ने पाकिस्तान की सेना को लेकर बड़ी बात कही है। खान ने कहा है कि उन्होंने कभी भी सेना पर किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है। इमरान ने सेना की तुलना घर के बिगड़ैल बच्चे से की है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jul 31, 2024 7:46 IST, Updated : Jul 31, 2024 7:46 IST
इमरान खान
Image Source : FILE REUTERS इमरान खान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सियासी रुख बदलता हुआ नजर आ रहा है। अब तक आर्मी को लेकर सख्त तेवर दिखाने वाले इमरान खान के तेवर ढीले पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना के साथ बातचीत करने की इच्छा जताई है। खान अपने साथ ही पत्नी बुशरा बीबी और वरिष्ठ पार्टी नेताओं पर लगाए गए कई आरोपों के कारण मुश्किलों में घिरे हुए हैं। रावलपिंडी की अदियाला जेल में अपने खिलाफ एक मामले की सुनवाई के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए 71 वर्षीय खान ने सेना के साथ बातचीत करने की इच्छा व्यक्त की और स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी भी सेना पर आरोप नहीं लगाया, बल्कि रचनात्मक आलोचना की है। 

बुशरा बीबी का किया गया नामजद

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के मुताबिक क्रिकेट से राजनीति में आए खान ने सेना की तुलना घर के बिगड़ैल बच्चे से करते हुए कहा कि जिस तरह एक बिगड़ैल बच्चे की आलोचना की जाती है, उसी तरह सेना की भी आलोचना की जाती है और आलोचना लोकतंत्र का सार है। खान ने यह बात ऐसे समय में कही है जब उनकी पत्नी बुशरा बीबी को मंगलवार को 11 मामलों में संदिग्ध के तौर पर नामजद किया गया है। इन मामलों में पिछले साल 9 मई को सेना मुख्यालय पर हुए हमले का एक मामला भी शामिल है।

पत्नी के साथ जेल में बंद हैं इमरान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक ने आतंकवाद निरोधक अदालत का भी दरवाजा खटखटाया और पिछले साल 9 मई के दंगों से जुड़े 12 मामलों में जमानत देने का अनुरोध किया है। खान को कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद पिछले एक साल से रावलपिंडी की हाई सिक्योरिटी वाली अदियाला जेल में रखा गया है। उनकी पत्नी बुशरा बीबी भी उनके साथ जेल में बंद हैं। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

US Presidential Election: कमला हैरिस के साथ बहस करने के मामले में फंस गए ट्रंप? जानिए किसने कहा 'वो डरे हुए हैं'

इजराइल ने बेरूत में किया भीषण हवाई हमला, मारा गया हिजबुल्ला का टॉप कमांडर

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement