Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ड्रग्स केस में पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह को राहत, गाड़ी से मिली थी हेरोइन, अब अदालत ने किया बरी

ड्रग्स केस में पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह को राहत, गाड़ी से मिली थी हेरोइन, अब अदालत ने किया बरी

Pakistan Home Minister: पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह की गाड़ी से 15 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। तब पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था।

Edited By: Shilpa @Shilpaa30thakur
Published : Dec 11, 2022 7:18 IST, Updated : Dec 11, 2022 7:18 IST
पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह- India TV Hindi
Image Source : AP पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह

पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह को ड्रग्स एक मामले में बड़ी राहत मिली है। उनकी गाड़ी से करीब तीन साल पहले हेरोइन बरामद हुई थी। लेकिन अब उन्हें अदालत ने बरी कर दिया है। पाकिस्तान की एक अदालत ने राणा सनाउल्लाह को मादक पदार्थ से जुड़े मामले में शनिवार को बरी कर दिया है। यह मामला पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के शासनकाल में उनके खिलाफ दर्ज किया गया था। सनाउल्लाह को जुलाई 2019 में मादक पदार्थ रोधी बल (एएनएफ) लाहौर की टीम ने राजमार्ग पर रवि टॉल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया था।

एएनएफ ने दावा किया था कि उनकी गाड़ी से 15 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। उसने सनाउल्लाह के चालक और सुरक्षा कर्मियों समेत पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया था। निचली अदालत ने उनकी जमानत याचिका को दो बार खारिज कर दिया था लेकिन लाहौर उच्च न्यायालय ने 24 अगस्त 2019 को उन्हें जमानत दे दी थी। ‘डॉन’ अखबार की खबर के मुताबिक, सुनवाई के दौरान शनिवार को एएनएफ के सहायक निदेशक इम्तियाज अहमद और निरीक्षक एहसान आजम ने सनाउल्लाह के खिलाफ आरोपों को खारिज किया और उन्हें ‘गलत’ बताया।

तस्करी करने का लगा था आरोप

अखबार की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा, “हमने घटनास्थल से किसी तरह का मादक पदार्थ बरामद होते नहीं देखा।” 

खबर के अनुसार, इसके बाद अदालत ने गृह मंत्री और मामले में शामिल अन्य सभी लोगों को बरी कर दिया। इससे पहले शनिवार को 67 वर्षीय सनाउल्लाह और पांच अन्य सह-आरोपियों ने मादक पदार्थों की कथित तस्करी के मामले में बरी करने के लिए याचिका दायर की थी और दावा किया था कि अभियोजन पक्ष उनके खिलाफ मामला साबित करने के लिए कोई सबूत पेश नहीं कर सका है। मंत्री और अन्य याचिकाकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि यह राजनीतिक उत्पीड़न का मामला था।

अदालत के बाहर मीडिया से बात करते हुए सनाउल्लाह ने जोर देकर कहा कि सभी झूठे मामलों को रद्द करना उनकी पार्टी का अधिकार है। उन्होंने कहा, “हमारे नेतृत्व के खिलाफ अन्य देशों में दर्ज मामलों को भी खारिज किया जा रहा है।”

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement