Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान ने चीनी सेना के जनरल को दिया ‘निशान-ए-इम्तियाज’, सिर्फ एक भारतीय को मिला है यह सम्मान

पाकिस्तान ने चीनी सेना के जनरल को दिया ‘निशान-ए-इम्तियाज’, सिर्फ एक भारतीय को मिला है यह सम्मान

पाकिस्तान ने चीन की PLA के ग्राउंड फोर्सेज के कमांडर जनरल ली कियाओमिंग को अपने यहां से सबसे बड़े सम्मानों में से एक ‘निशान-ए-इम्तियाज’ से सम्मानित किया है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Aug 27, 2024 22:30 IST, Updated : Aug 27, 2024 22:33 IST
Pakistan News, Pakistan Latest News, Pakistan Nishan-e-Imtiaz
Image Source : X पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर और चीनी जनरल ली कियाओमिंग।

इस्लामाबाद: चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी यानी कि (PLA) की ‘ग्राउंड फोर्सेज’ के कमांडर जनरल ली कियाओमिंग को मंगलवार को पाकिस्तान के शीर्ष सम्मानों में से एक ‘निशान-ए-इम्तियाज’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें दोनों मित्र देशों की सेनाओं के बीच घनिष्ठ सहयोग को बढ़ावा देने में उनकी ‘अटूट प्रतिबद्धता’ के लिए दिया गया। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष अलंकरण समारोह में भाग लिया तथा इसमें सेना प्रमुखों और सांसदों ने भी भाग लिया। बता दें कि दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार इस सम्मान को पाने वाले एकमात्र भारतीय हैं।

पाकिस्तान ने जनरल ली को बताया आपना दोस्त

पाकिस्तानी की सरकारी एजेंसी APP ने कहा, ‘समारोह में जनरल ली कियाओमिंग के 4 दशक के करियर पर प्रकाश डाला गया, जिसमें चीनी सेना में उनके महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाया गया। उनकी बुद्धिमत्ता, प्रशासनिक कौशल और समर्पण ने उन्हें एक साहसी और सक्षम अधिकारी के रूप में प्रतिष्ठा दिलाई है, जो चीन और उसके बाहर शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण है। जनरल ली चीन में शांति और स्थिरता बनाए रखने में अपने असाधारण पेशेवर रुख और कौशल के लिए प्रसिद्ध हैं। पाकिस्तान के मित्र के रूप में, उन्होंने अटूट प्रतिबद्धता के साथ पाक-चीन सैन्य संबंधों को बहुत मजबूत किया।’

कियाओमिंग ने PM शहबाज शरीफ से मुलाकात की

पाकिस्तानी न्यूज एजेंसी की खबर में कहा गया है कि इससे पहले सोमवार को कियाओमिंग ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की और पाकिस्तान-चीन की दोस्ती के विभिन्न पहलुओं, विशेष रूप से द्विपक्षीय रक्षा और रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की। शहबाज शरीफ ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान और चीन सदाबहार रणनीतिक सहयोगी, साझेदार और भरोसेमंद मित्र हैं। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों को पाकिस्तान में व्यापक सार्वजनिक, राजनीतिक और संस्थागत समर्थन प्राप्त है, जो ‘उन्हें दोनों देशों की प्रगति और विकास के लिए अपरिहार्य बनाता है।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement