Imran Khan Slams Shahbaz Sharif: स्वतंत्रता मार्च के लिए पाकिस्तान के लाहौर शहर से निकले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने शहबाज को जवाब देते हुए सवाल किया, 'आपसे बात करने का क्या फायदा है? आपके पास बात करने के लिए क्या है?... जिस तरह से आपको सत्ता में लाया गया था, पहले तो आपने अमेरिकियों से भीख मांगी, फिर आप एक कार के ट्रंक में छिप गए और फिर जूते पॉलिश किए।’
खान ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की अपनी पार्टी की मांग को दोहराते हुए कहा, 'हम केवल निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव चाहते हैं और पाकिस्तान के लोग जो भी फैसला करेंगे हम उसे स्वीकार करेंगे।’ उन्होंने मुख्य न्यायाधीश से कानून का राज स्थापित करने की भी मांग की। उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं शहबाज गिल और आजम स्वाति की कथित हिरासत में प्रताड़ना का भी जिक्र किया, जिसके लिए वह सेना की आलोचना करते रहे हैं और जांच की मांग करते रहे हैं।
15 लाख लोग पहुंच सकते हैं इस्लामाबाद
मार्च करने वालों की चार मार्च को इस्लामाबाद पहुंचने की योजना है और पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि उनके अनुमान के मुताबिक 15 लाख लोग इस्लामाबाद पहुंचेंगे। इस बीच खान के ‘हकीकी आजादी मार्च’ के दौरान उनके कंटेनर के नीचे कुचलकर एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार की मौत होने के बाद मार्च को एक दिन के लिए रोकना पड़ा है। मृतक पत्रकार की पहचान ‘चैनल 5’ की रिपोर्टर सदाफ नईम के रूप में हुई है।
पीएम ने पत्रकार के निधन पर जताया दुख
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पत्रकार के निधन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार के निधन से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है। सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने भी पत्रकार की मौत पर दुख जताया और सवाल किया कि पत्रकार कैसे खान द्वारा इस्तेमाल किए गए कंटेनर से कुचल गई।