Saturday, March 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अब सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को उनके कर्तव्य की याद दिला रहे इमरान खान, लिखी 349 पेज की चिट्ठी, जानें क्या अपील की

अब सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को उनके कर्तव्य की याद दिला रहे इमरान खान, लिखी 349 पेज की चिट्ठी, जानें क्या अपील की

‘जब सभी सरकारी एजेंसियां, जिन्हें जीवन, स्वतंत्रता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए शक्ति का प्रयोग करने के वास्ते कानून द्वारा अधिकृत किया गया है, उत्पीड़न और धोखाधड़ी में सहायता कर रहे हैं, तो पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट का कर्तव्य है कि वह हस्तक्षेप करे।’’

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Feb 01, 2025 23:43 IST, Updated : Feb 01, 2025 23:53 IST
Imran khan
Image Source : PTI इमरान खान

इस्लामाबाद:  जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने 8 फरवरी को अपनी पार्टी के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन से पहले सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि वह पाकिस्तानी नागरिकों के मूल अधिकारों की रक्षा के लिए अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करे। चीफ जस्टिस याह्या अफरीदी और जस्टिस अमीनुद्दीन को लिखे एक चिट्ठी में खान ने कथित मानवाधिकार हनन, चुनावी धोखाधड़ी और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को रेखांकित किया।

 349 पृष्ठों की चिट्ठी में अधिकारों के हनन के आरोप

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, 349 पृष्ठों की चिट्ठी में अधिकारों के हनन के आरोपों का विवरण शामिल है, विशेष रूप से 26 नवंबर 2024 के आसपास की घटनाएं, जब उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने इस्लामाबाद और देश के अन्य हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था। खान ने अपनी चिट्टी में कहा, ‘‘जब सभी सरकारी एजेंसियां, जिन्हें जीवन, स्वतंत्रता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए शक्ति का प्रयोग करने के वास्ते कानून द्वारा अधिकृत किया गया है, उत्पीड़न और धोखाधड़ी में सहायता कर रहे हैं, तो पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट का कर्तव्य है कि वह हस्तक्षेप करे।’’ 

रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं इमरान

यह चिट्ठी शुक्रवार देर रात खान के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर शेयर किया गया। खान (72) कई मामलों में 2023 के मध्य से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं और फरवरी 2024 के आम चुनावों के बाद से संघीय सरकार के साथ उनकी पार्टी की तकरार जारी है। खान ने अपनी चिट्ठी में कहा कि पिछले साल 24 से 27 नवंबर के बीच बड़ी संख्या में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था और आरोप लगाया कि अस्पताल के रिकॉर्ड को सील कर दिया गया और बाद में तथ्यों में हेरफेर किया गया। 

उन्होंने लिखा, ‘‘मौजूदा सरकार चुनावी धोखाधड़ी और ऐतिहासिक धांधली के जरिए सत्ता में आई है। इस असंवैधानिक शासन ने उनकी पार्टी पर बहुत अत्याचार किया है, हमारे दफ्तरों को ध्वस्त किया है और हमारे नेताओं को यातनाएं दी हैं।’’ खान ने 9 मई 2023 को हुई अपनी विवादास्पद गिरफ्तारी का भी जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें इस्लामाबाद हाईकोर्ट परिसर से गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लिया गया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement