Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने सेना प्रमुख के खिलाफ खोला मोर्चा, जानिए शहबाज सरकार के लिए क्या कहा?

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने सेना प्रमुख के खिलाफ खोला मोर्चा, जानिए शहबाज सरकार के लिए क्या कहा?

इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में डेमोक्रेसी सिर्फ सुप्रीम कोर्ट की वजह से ही बची हुई है। जो लोग देश में लोकतंत्र चाहते हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट के साथ खड़ा होना चाहिए।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Apr 16, 2023 10:43 IST, Updated : Apr 16, 2023 10:43 IST
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने सेना प्रमुख के खिलाफ खोला मोर्चा, जानिए शहबाज सरकार के लिए क्या
Image Source : FILE पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने सेना प्रमुख के खिलाफ खोला मोर्चा, जानिए शहबाज सरकार के लिए क्या कहा?

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं। इस बार उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अपने ताजा बयान में आर्मी चीफ के बारे में बात कही है। इमरान खान ने कहा  कि पाकिस्तान की राजनीति में सबसे शक्तिशाली व्यक्ति कोई है, तो वो हैं आर्मी चीफ। इमरान ने कहा कि पाकिस्तान में सेना प्रमुख के निर्णय ही चलते हैं, उनके निर्णयों का सभी को पालन करना होता है। तहरीक ए इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान ने पाकिस्तान की सेना पर कई आरोप लगाए। 

इमरान खान अपने आवास पर पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और पार्टी के समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने सेना को भ्रष्ट बताया। उन्होंने कहा कि ‘सेना भ्रष्ट माफिया शरीफ और जरदारी का पक्ष ले रही है। वह भी सिर्फ इसलिए कि मेरी फिर से सत्ता में वापसी न हो जाए। इमरान ने अपने समर्थकों से अपील की और कहा कि वे ऐसे समय में सुप्रीम कोर्ट के साथ खड़े रहें।

खतरे में है पाकिस्तान की डेमोक्रेसी, सुप्रीम कोर्ट के साथ खड़े रहेेंः इमरान

इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में डेमोक्रेसी सिर्फ सुप्रीम कोर्ट की वजह से ही बची हुई है। जो लोग देश में लोकतंत्र चाहते हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट के साथ खड़ा होना चाहिए। मालूम हो कि पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने इमरान खान जो कि पीटीआई प्रमुख हैं, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में देशभर में उनके भाषणों के प्रसारण पर रोक लगा दी है। 

पूर्व पीएम इमरान खान ने आगे कहा कि ‘यदि पाकिस्तान की सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना करेगी, कोर्ट के खिलाफ साजिश करेगी और 14 मई को पंजाब में चुनाव कराने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन नहीं करती है, तो ईद के बाद सड़कों पर उतरना होगा। इसके लिए सभी तैयार रहें, मैं इस अभियान को लीड करूंगा‘। इमरान खान ने पार्टी समर्थकों  को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को खामोश रखने के लिए उन पर काफी जुल्म किया। लेकिन वे सफल न हो सके। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement