Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. जेल से रिहा होते ही फिर दूसरे मामले में गिरफ्तार हो गए पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान, जानें पूरा मामला

जेल से रिहा होते ही फिर दूसरे मामले में गिरफ्तार हो गए पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान, जानें पूरा मामला

Pakistan former PM Imran Khan arrested in another case As soon as released from jail

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: November 21, 2024 13:35 IST
इमरान खान, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री। - India TV Hindi
Image Source : AP इमरान खान, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री।

इस्लामाबादः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक मामले में जेल से रिहा होते ही दूसरे मामले में फिर से तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने बवाल कर दिया है। बताया जा रहा है कि इमरान खान को कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत दी गई थी, लेकिन इसके कुछ ही घंटों बाद उन्हें विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया। इस नयी गिरफ्तारी से खान के रिहा होने की संभावना फिलहाल समाप्त हो गई है।

बता दें कि इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को खान को तोशाखाना से जुड़े दूसरे मामले में जमानत दे दी थी, जिसके बाद उनकी रिहाई की उम्मीदें बढ़ गई थीं। यह मामला महंगे बुलगारी आभूषण सेट को बहुत कम कीमत पर खरीदने से जुड़ा हुआ है। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के कुछ घंटों बाद ही रावलपिंडी पुलिस ने न्यू टाउन पुलिस स्टेशन में आतंकवाद और अन्य आरोपों पर दर्ज मामले के सिलसिले में देर रात खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोप लगाया कि खान ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में कैद के दौरान 28 सितंबर को रावलपिंडी में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था।

अभी 8 मामलों में वांछित हैं इमरान

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान अभी 8 मामलों में वांछित हैं। समाचारपत्र ‘डॉन’ ने एक पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया कि खान को 28 सितंबर को दर्ज मामले में हिरासत में लिया गया है और एक टीम को आरोपों की जांच का काम सौंपा गया है। मामले में औपचारिक गिरफ्तारी से पहले ही, संघीय सूचना मंत्री ए तरार ने यह कहकर उनकी रिहाई की संभावना को खारिज कर दिया था कि खान नौ मई  2023 की हिंसा से संबंधित आठ मामलों में वांछित हैं और जेल से रिहा होने से पहले उन्हें सभी मामलों में जमानत लेनी होगी। (भाषा)

यह भी पढ़ें

ट्रंप ने NATO और कनाडा के लिए नए अमेरिकी राजदूत का किया ऐलान, टेंशन में यूरोपीय यूनियन और ट्रूडो


नाइजीरिया और गयाना के बाद डोमिनिका ने भी दिया पीएम मोदी को देश का शीर्ष पुरस्कार, बना नया रिकॉर्ड

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement