Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी इस मामले में हुए गिरफ्तार, इमरान खान को एक और झटका

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी इस मामले में हुए गिरफ्तार, इमरान खान को एक और झटका

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को पाकिस्तान की पुलिस ने एक मामले में गिरफ्तार किया है। इमरान खान की पार्टी पीटीआई की ओर से दावा किया गया है कि ऐसे इमरान खान द्वारा अमेरिकी साजिश का खुलासा करने के बाद किया गया है। पूर्व में इमरान ने दावा किया था कि उन्हें अमेरिकी साजिश के चलते पीएम पद से हटाया गया।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Aug 19, 2023 19:56 IST, Updated : Aug 19, 2023 19:58 IST
शाह महमूद कुरैशी, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री
Image Source : AP शाह महमूद कुरैशी, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को शनिवार को एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पाकिस्तानी मीडिया को अनुसार कुरैशी को इस्लामाबाद से गिरफ्तार किया गया है। संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने साइफर की चल रही जांच के सिलसिले में कुरैशी को इस्लामाबाद स्थित उनके आवास से हिरासत में ले लिया है। इससे पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को एक और बड़ा झटका लगा है। इमरान की पार्टी पीटीआई का आरोप है कि इसमें इमरान खान को सत्ता से बाहर करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से धमकी दी गई थी। यह सब उसी का परिणाम है।

पाकिस्तान में सिफर का मुद्दा  पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान द्वारा पिछले साल सत्ता से बाहर होने के बाद किए गए दावे से जुड़ा है। खान ने दावा किया था कि उन्हें "अमेरिकी साजिश" के तहत बाहर का रास्ता दिखाया गया था और उन्होंने अपने विरोधियों को कोसने के लिए एक राजनयिक केबल का हवाला दिया था। पार्टी के अकाउंट पर सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया, “पीटीआई उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरेशी को एक बार फिर अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया है।”पार्टी ने कहा कि उन्हें एक बड़ी पुलिस टुकड़ी ने हिरासत में ले लिया।

इस्लामाबद स्थित घर से पुलिस ने उठाया

इमरान खान की पार्टी के महासचिव उमर अयूब खान ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कुरेशी की गिरफ्तारी की खबर साझा की। अयूब ने कहा कि एक संवाददाता सम्मेलन के बाद घर पहुंचने पर कुरैशी को हिरासत में ले लिया गया। उमर ने कहा, "पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के उपाध्यक्ष मखदूम शाह महमूद कुरैशी को 25 मिनट पहले इस्लामाबाद में उनके घर से गिरफ्तार किया गया। वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद घर पहुंचे थे।" उन्होंने कहा, "कड़े शब्दों में इसकी निंदा करता हूं। उम्मीद थी कि फासीवादी पीडीएम सरकार के जाने के बाद अराजकता का शासन समाप्त हो जाएगा, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि यह कार्यवाहक सरकार अपने पूर्ववर्ती फासीवादी सरकार के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहती है।" .

यह भी पढ़ें

अमेरिका में इस भारतीय ने कर दिया 46.3 करोड़ डॉलर का यह घोटाला, अदालत ने दी ये सख्त सजा

नेपाल अगले 10 साल में भारत को देगा इतने हजार मेगावट बिजली, पीएम प्रचंड के ऐलान से चीन को लगा करंट

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail