Pakistan News: पाकिस्तान में अफगान शरणार्थियों को बुरी तरह अफगानिस्तान की ओर भेजा जा रहा है। इसके लिए पाकिस्तान ने 1 नवंबर की मियाद रखी थी। इसके बाद कई शरणार्थी अफगानिस्तान की ओर कूच कर गए हैं। पाकिस्तान में 17 लाख अफगान शरणार्थी रह रहे हैं। इनके खिलाफ पाकिस्तान बर्बर रुख अपना रहा है। पाकिस्तान की सरकार जो सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर चलाने पर निंदा करती थी और इसे मुस्लिमों के साथ अन्याय बताती थी। अब खुद अफगान शरणार्थियों के घरों पर बुलडोजर चलवा रही है। ये वही पाकिस्तान सरकार है, जो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बुलडोजर चलाने को लेकर हमला बोलती थी। अब खुद ही बुलडोजर चलवा रही है। दरअसल, कई अफगान शरणार्थी ऐसे हैं जिनका जन्म भी पाकिस्तान में ही हुआ था, लेकिन उनको भी देश से निकाल बाहर करने के लिए उनके घरों पर बुलडोजर चलवाए जा रहे हैं। पाकिस्तान के इस क्रूर कदम से तालिबान और अमेरिका दोनों भड़क गए हैं।
तालिबान ने पाकिस्तान को दी धमकी, हमलों को बताया बर्बर
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने अफगान शरणार्थियों पर पाकिस्तान में हो रहे जुल्म पर पाकिस्तान को धमकी दे डाली है। तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे और अफगानी रक्षामंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब ने पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे एकतरफा हमलों को बर्बर करार दिया है। मुल्ला याकूब ने कहा कि अफगान शरणार्थियों को पाकिस्तान क्रूर दमन का सामना करना पड़ रहा है। इसमें पाकिस्तान की सरकार अफगानों की संपत्ति को भी जब्त कर ले रही है। तालिबानी रक्षा मंत्री ने इस्लामिक देशों और उनकी संस्था ओआईसी से गुहार लगाई है कि वे हस्तक्षेप करें।
अमेरिका भी पाकिस्तान पर भड़का, ये है कारण
अमेरिका भी अफगानी शरणार्थियों को पाकिस्तान से अफगानिस्तान बलपूर्वक भेजने और इसके लिए क्रूरता करने पर भड़क उठा है। अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि वह ऐसे 25 हजार अफगान शरणार्थियों को अफगानिस्तान न भेजें जिन्होंने उसके लिए काम किया है। अमेरिका को डर है कि अफगानिस्तान में तालिबानी ऐसे अफगानों से बदला ले सकते हैं जिन्होंने वॉशिंगटन की मदद की थी। ये सभी अफगानी लोग अमेरिका में विशेष वीजा और शरण मांगने के हकदार हैं।