Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. नवाज शरीफ के दो बेटों को राहत, भ्रष्टाचार के तीन मामलों में कोर्ट ने सुनाया फैसला

नवाज शरीफ के दो बेटों को राहत, भ्रष्टाचार के तीन मामलों में कोर्ट ने सुनाया फैसला

पाकिस्तान की एक अदालत ने नवाज शरीफ के दो बेटों को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने शरीफ के दो बेटों को भ्रष्टाचार के तीन मामलों में बरी कर दिया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 19, 2024 22:55 IST, Updated : Mar 19, 2024 22:55 IST
नवाज शरीफ के बेटों को कोर्ट ने दी राहत।
Image Source : FILE नवाज शरीफ के बेटों को कोर्ट ने दी राहत।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में नवाज शरीफ के दो बेटों पर भ्रष्टाचार के मामले चल रहे थे। इस मामले में कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। दरअसल, पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने मंगलवार को कथित भ्रष्टाचार के तीन मामलों में पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ के दो बेटों को बरी कर दिया। इसी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार के सामने आने वाली कानूनी परेशानियां लगभग समाप्त हो गई हैं। हसन और हुसैन नवाज को 2018 में पनामा पेपर्स लीक से संबंधित एवेनफील्ड, फ्लैगशिप और अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामलों में आरोपी बनाया गया था। 

विदेश में होने की वजह से नहीं हो सकी थी सुनवाई

बता दें कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा 2018 में दायर एवेनफील्ड अपार्टमेंट, अल-अजीजिया और फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट मामलों की जांच में शामिल होने में विफल होने के कारण दोनों भाइयों को अपराधी घोषित कर दिया गया था। हालांकि, उनके विदेश में होने की वजह से मामले की सुनवाई नहीं हो पाई। मामले में मुख्य आरोपी उनके पिता नवाज शरीफ को एवेनफिल्ड और अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामलों में दोषी ठहराया गया था, लेकिन फ्लैगशिप मामले में बरी कर दिया गया था। 

नवाज शरीफ भी देश से थे बाहर

तीन बार के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष नवाज शरीफ लगभग चार साल के स्व-निर्वासन के बाद पिछले साल अक्टूबर में लंदन से पाकिस्तान लौटे। उन्होंने दो मामलों में अपनी दोषसिद्धि को चुनौती दी और इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने उन्हें बरी कर दिया। इससे उनके बेटों को आरोपों का सामना करने के लिए लंदन से लौटने का साहस मिला। अदालत द्वारा उन्हें भगोड़ा घोषित करने पर 14 मार्च तक रोक के बाद दोनों 12 मार्च को स्वदेश लौटे। अंततः अदालत के सामने पेश होने पर उन्हें जमानत मिल गई। जवाबदेही अदालत ने मंगलवार को बरी करने की याचिका पर सुनवाई की। न्यायाधीश नासिर जावेद राणा ने मामले की सुनवाई के बाद तीनों मामलों में दोनों को बरी कर दिया। 

(इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

भारतीय उपमहाद्वीप में चल रहा चुनावी मौसम, अब श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव की शुरू हुई तैयारी

भारतीय मूल के ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से मिलने पहुंचे बराक ओबामा, जानिए किस ​मुद्दे पर हुई चर्चा?

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement