Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में लगातार हुए आतंकी हमले, पुलिसकर्मियों को बनाया गया निशाना

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में लगातार हुए आतंकी हमले, पुलिसकर्मियों को बनाया गया निशाना

पाकिस्तान में आतंकी पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए आतंकी हमलों में पाकिस्तान पुलिस के कम से कम चार जवानों की मौत हो गई है और तीन घायल हुए हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Aug 19, 2024 11:09 IST, Updated : Aug 19, 2024 11:09 IST
Pakistan Police
Image Source : FILE AP Pakistan Police

पेशावर: उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में एक पुलिस थाने पर आतंकवादियों के हमले में एक थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के आतंकवाद प्रभावित लक्की मरवत जिले में बरगई पुलिस थाने पर रविवार रात हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, हमले में एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल थाना प्रभारी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान प्रभारी को कई गोलियां लगी थीं और हमले से पहले आतंकवादी पुलिस थाने के पास स्थित एक घर में छिपे हुए थे। 

आतंकियों ने घात लगाकर किया हमला

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में रविवार को एक अन्य हमले में आतंकवादियों ने ‘फ्रंटियर कॉन्स्टेब्युलरी’ के वाहनों को निशाना बनाया, जिससे उसमें सवार कम से कम दो जवानों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले के मद्दी इलाके में सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर हमला किया। पुलिस के मुताबिक हमले में दो जवानों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पाकिस्तानी सेना ने की थी बड़ी कार्रवाई

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सात आतंकी मारे गए थे। सेना की मीडिया शाखा 'इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस' (ISPR) ने एक बयान में कहा था कि कुर्रम जिले में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर उनके खिलाफ अभियान चलाया गया था। सुरक्षा बलों की तरफ से की गई कार्रवाई में सात आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया था, जबकि पांच आतंकी घायल हुए थे। आतंकवादियों के खुफिया ठिकाने का भी भंडाफोड़ किया गया था और वहां से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए थे। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

फिलिपींस के जहाजों ने चीनी जहाज को मारी टक्कर, भड़के 'ड्रैगन' ने दे डाली चेतावनी

भारत के स्वतंत्रता समारोह में न्यूयॉर्क के मेयर लेते रहे पाकिस्तान का नाम, तभी एक भारतीय ने कर दी बोलती बंद

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement