इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। यहां कोयला खदान ढहने से दो खनिकों की मौत हो गई है। एक सप्ताह के भीतर इस क्षेत्र में इस तरह की यह दूसरी घटना है। ‘डॉन’ अखबार की खबर के अनुसार, यह घटना हरनई जिले के खोस्त इलाके में हुई है। क्वेटा के पास संजदी इलाके में कोयला खदान के ढहने से 11 खनिकों की मौत की घटना के दो दिन बाद यह घटना सामने आई है। वर्तमान में, अधिकारी संजदी खदान से शवों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
दरार के बाद ढहा खदान का एक हिस्सा
संजदी इलाके में हुई घटना के बाद अब हरनई जिले के खोस्त कोयला क्षेत्र में स्थित एक खदान में दरारें आ गईं और खदान का एक हिस्सा ढह गया। जिस समय यह घटना हुई, आठ खनिक खदान में ही थे। खदान ढहने के तुरंत बाद छह खनिकों को बचा लिया गया। हालांकि, दो खनिकों की मौत हो गई और बाद में उनके शव बरामद किए गए।
दिए गए जांच के आदेश
खान एवं खनिज विभाग ने खोस्त में खदान को बंद कर दिया है और घटना की जांच के आदेश दिए हैं। श्रमिक संघ के नेताओं ने सुरक्षा नियमों को लागू करने में नाकामी के लिए सरकार की आलोचना की है। उनका कहना है कि कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं गया। पिछले साल मार्च में, हरनई में एक कोयला खदान में विस्फोट में कम से कम 12 खनिक मारे गए थे। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
Los Angeles fire: लॉस एंजिलिस में आग ने मचाई तबाही, अब तक 26 लोगों की मौत; जानें ताजा हालाततालिबान की कैद में अमेरिकी नागरिकों के लिए राष्ट्रपति बाइडेन हैं परेशान, जानें पूरा मामला