
पेशावर: पड़ोसी देश पाकिस्तान से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। सूचना के अनुसार पाकिस्तान के एक राज्य पर सशस्त्र समूहों ने कब्जा कर लिया है। बता दें कि यह दावा पाकिस्तान में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने किया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेतृत्व वाली सरकार ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अपना अधिकार खो दिया है क्योंकि सशस्त्र समूहों ने प्रांत पर कब्जा कर लिया है।
शुक्रवार को रहमान ने कहा कि जो लोग जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पीटीआई की सरकार को खैबर पख्तूनख्वा में सत्ता में लेकर आए, वे अब खुद इसे चला रहे हैं। अतीत में रहमान ने दावा किया था कि पीटीआई सशस्त्र चरमपंथियों के समर्थन से खैबर पख्तूनख्वा में सत्ता में आई थी, जो अब प्रांत को चला रहे हैं।
कानून व्यवस्था बिगड़ने पर जाहिर की चिंता
रहमान ने खैबर पख्तूनख्वा में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की तथा कहा कि स्थिति गंभीर हो गई है तथा इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "सूर्यास्त के बाद पुलिस सड़कों पर गश्त करने में असमर्थ है, जिससे प्रांत की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।" केंद्र सरकार पर टिप्पणी करते हुए जेयूआई-एफ प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार "उस दिन अस्तित्व में नहीं रहेगी, जिस दिन हम अपना समर्थन वापस ले लेंगे। (भाषा)
यह भी पढ़ें
Israel Hamas War: हमास ने 2 और इजरायली बंधकों को छोड़ा, बदले में रिहा होंगे सैकड़ों फिलिस्तीनी
तालिबान को अमेरिका ने दिया बड़ा झटका, कहा-"अफगानिस्तान के कोष पर उसका कोई कानूनी अधिकार नहीं"