Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. कंगाल पाकिस्तान हो जाएगा मालामाल! समुद्र में मिला ऐसा खजाना कि खुल जाएंगे इस गरीब देश के भाग्य

कंगाल पाकिस्तान हो जाएगा मालामाल! समुद्र में मिला ऐसा खजाना कि खुल जाएंगे इस गरीब देश के भाग्य

कंगाल पाकिस्तान अब जल्द ही अमीर हो सकता है, इसकी वजह ये है कि उसे समुद्र में तेल और गैस का भंडार मिला है। इससे अब उसकी स्थिति सुधर सकती है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Sep 07, 2024 20:22 IST, Updated : Sep 07, 2024 23:11 IST
pakistan oil and gas reserve
Image Source : FILE PHOTO कंगाल पाकिस्तान हो जाएगा अमीर

पीटीआई, इस्लामाबाद। कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान की अब जल्द ही किस्मत बदल सकती है। उसकी समुद्री सीमा में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस का एक बड़ा भंडार मिला है, जो इतना बड़ा है कि इसे निकालने से पाकिस्तान की किस्मत बदल जाएगी। डॉन न्यूज टीवी ने शुक्रवार को एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के हवाले से बताया कि पाकिस्तान में तेल और गैस भंडार की उपस्थिति को सत्यापित करने के लिए एक मित्र देश के सहयोग से तीन साल का सर्वेक्षण किया गया था।

पाकिस्तातन में मिला है तेल और गैस का भंडार

 

कहा गया  है कि भौगोलिक सर्वेक्षण के जरिए पाकिस्तान ने तेल और गैस की भंडार के स्थान की पहचान की है। पाकिस्तान के इससे संबंधित विभागों ने सरकार को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के भंडार मिलने की जानकारी दी है। हालांकि, अधिकारियों ने यह भी कहा है कि कुएं खोदने और वास्तव में तेल निकालने के काम में कई साल लग सकते हैं। इस बारे में जब अधिकारी से पूछा गया कि क्या ये भंडार देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है, तो उन्होंने कहा कि यह उत्पादन के आकार और पुनर्प्राप्ति दर पर निर्भर करता है।

पाकिस्तान को खर्च करने होंगे काफी पैसे

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने आगे कहा कि यदि अन्वेषण के परिणामस्वरूप भंडार की खोज होती है, तो भंडार निकालने और ईंधन का उत्पादन करने के लिए कुओं और बुनियादी ढांचे को तैयार करने के लिए और निवेश की आवश्यकता होगी। 

अधिकारी ने आगे कहा कि यदि यह गैस भंडार है, तो यह एलएनजी आयात का स्थान ले सकता है और यदि यह तेल भंडार है, तो हम आयातित तेल का स्थान ले सकते हैं।" हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि जब तक भंडार की संभावनाओं का विश्लेषण नहीं किया जाता और ड्रिलिंग प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती, तब तक यह एक बस 'इच्छाधारी सोच' है। अधिकारी ने यह भी बताया कि इसकी खोज और इसे निकालाने के लिए लगभग 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के भारी निवेश की आवश्यकता है और इस भंडार से तेल और गैस निकालने में चार से पांच साल का समय लग सकता है।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement