Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग, भारत की सख्त टिप्पणी-'बेकार की बातें ना करें'

सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग, भारत की सख्त टिप्पणी-'बेकार की बातें ना करें'

संयुक्त राष्ट्र की बैठक में पाकिस्तान ने एक बार फिर से कश्मीर का मुद्दा उठाया, जिसका जवाब देते हुए भारत ने कहा कि बेवजह की बात कर समय बर्बाद ना करें।

Edited By: Kajal Kumari
Published on: April 25, 2023 10:27 IST
india slams pakistan- India TV Hindi
Image Source : ANI भारत ने पाकिस्तान को फिर दिया करारा जवाब

 

UNSC: सुरक्षा परिषद की बैठक में पाकिस्तान  ने एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया जिसपर भारत ने सख्ती दिखाई और फिर से कहा कि बेवजह की बातें ना करें। भारत की स्थायी राजदूत रुचिरा कंबोज ने पाकिस्तान की कश्मीर को लेकर फिर से की गई टिप्पणी पर कहा कि वह ऐसी ‘‘बेकार’’ टिप्पणियों का जवाब देकर परिषद का समय बर्बाद नहीं करेंगी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक अहम विषय पर चर्चा के दौरान कंबोज ने पाकिस्तान की टिप्पणियों पर कड़ा जवाब दिया।

बता दें कि इस महीने सुरक्षा परिषद के बैठक की अध्यक्षता रूस कर रहा है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव सोमवार को बहस की अध्यक्षता कर रहे थे, तभी संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने अपने बयान में जम्मू-कश्मीर का जिक्र किया।

मुनीर अकरम के बयान का कंबोज ने दिया जवाब

मुनीर अकरम के इस बयान पर कंबोज ने कहा, ‘‘ अंत में, इस सम्मानित मंच ने आज एक स्थायी प्रतिनिधि की मैंने कुछ बेकार की टिप्पणियां सुनीं जो विशुद्ध रूप से अज्ञानता और बुनियादी तथ्यों पर समझ की कमी के कारण की गईं। मैं उन टिप्पणियों का जवाब देकर इस परिषद का समय बर्बाद नहीं करूंगी।

पाकिस्तान लगातार संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न मंचों पर कश्मीर के मुद्दे को उठाता है, भले ही बैठकों में एजेंडा और चर्चा का विषय कुछ भी हो। बता दें कि पांच अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान रद्द कर भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा वापस ले लिया था। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ गया है।

भारत के फैसले पर पाकिस्तान ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उससे राजनयिक संबंध सीमित कर लिए और भारतीय दूत को निष्कासित कर दिया। भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से स्पष्ट रूप से कहा है कि अनुच्छेछ 370 को निष्प्रभावी करना उसका आंतरिक मामला है। उसने पाकिस्तान को वास्तविकता को स्वीकार करने और भारत विरोधी सभी प्रचार बंद करने की भी सलाह दी। भारत ने पाकिस्तान से कहा कि वह आतंकवाद, शत्रुता और हिंसा से मुक्त वातावरण में उसके साथ सामान्य पड़ोसी वाले संबंध कायम करने की इच्छा रखता है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement