Tuesday, March 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बलूचिस्तान के बाद अब इस इलाके में पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की मौत, आतंकियों ने 5 हमले किए

बलूचिस्तान के बाद अब इस इलाके में पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की मौत, आतंकियों ने 5 हमले किए

एक के बाद एक आतंकी हमले से पाकिस्तान दहल गया और सरकार व सेना परेशान है। अब बलूचिस्तान के बाद खैबर पख्तूनख्वा इलाके में पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Mar 17, 2025 8:22 IST, Updated : Mar 17, 2025 8:39 IST
पाकिस्तान में लगातार आतंकी हमले।
Image Source : AP पाकिस्तान में लगातार आतंकी हमले।

आतंक का पनाहगार देश पाकिस्तान अपने ही जाल में बुरी तरह से फंस चुका है। पाकिस्तान में लगातार एक के बाद एक आतंकी हमलों में सैनिक और आम लोग भी मारे जा रहे हैं। इस कारण पाकिस्तान के आम लोगों के बीच खौफ का माहौल हो गया है। पाकिस्तान की सेना और सरकार अभी बलूचिस्तान के आतंकी हमलों से जूझ ही रही थी कि अब खैबर पख्तूनख्वा में भी बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने अलग-अलग स्थानों पर 5 हमले किए हैं जिसमें कुल 3 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है।

आतंकियों ने किया भारी हथियारों का इस्तेमाल

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की पुलिस ने रविवार को इन आतंकी घटनाओं के बारे में जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक, पेशावर और करक जिलों में विभिन्न स्थानों पर आतंकी हमले हुए हैं। करक जिले के तख्त नुसरती व खुर्रम मुहम्मद थानों और कुर्रम में ऐसिक खुमारी गैस फील्ड में हमले में फ्रंटियर कोर के एक जवान और पुलिस के एक अधिकारी की मौत हो गई। इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी घायल भी हो गया।

इसके अलावा पेशावर में आतंकियों ने मचनी गेट और खजाना थानों पर गोलीबारी की। इस हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने भारी हथियारों का इस्तेमाल करते हुए ये हमले किए हैं। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर इस हमले की जांच शुरू कर दी है।

नौशकी में 90 सैनिकों की मौत का दावा

रविवार को पाकिस्तान के नोशकी इलाके में भीषण ब्लास्ट की घटना सामने आई जिसमें पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के 90 जवानों की मौत होने का दावा किया गया है। यह बड़ा धमाका अशांत दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में हुआ। सुरक्षा बलों को ले जा रही एक बस के पास सड़क किनारे भीषण विस्फोट हुआ, विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के इलाके दहल गए। बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि इस हमले में कुल 90 सैनिकों को मार गिराया गया। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में भीषण ब्लास्ट से 90 सैनिकों की हुई मौत, BLA ने जारी किया हमले का खौफनाक वीडियो

हिंद महासागर में पाक नौसेना को मजबूत करने में जुटा 'ड्रैगन', दूसरी पनडुब्बी सौंपी, आठ पनडुब्बियों का है करार

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement